तालाब में नहाने के दौरान तीन बच्चियां डूबी, तीन छात्राओं की दर्दनाक मौत

jharkhandtimes

Jharkkhand News
0 0
Read Time:2 Minute, 31 Second

Jharkkhand News: गुमला जिला से दिल दहला देने वाला मामला सामने आई है। यहां तालाब में नहाने गईं 3 छात्रा एक दूसरे को बचाने के चक्कर में डूब गईं. तीनों की ही मौत हो गई. इसके बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है। मामला गुमला सदर थाना क्षेत्र के असनी नवाटोली की है।

दरअसल, गांव की 3 नाबालिग स्कूली छात्रा तालाब में नहाने गई थीं। बच्चियों के डूबने की खबर मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और तीनों को तालाब से बाहर निकाला। बच्चियों के डूबने की जानकारी गुमला थाने को दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची तीनों बच्चियों को लेकर सदर अस्पताल पहुंची।

हालाकिं, अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच करने के बाद तीनों बच्चियों को मृत घोषित कर दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि राघो उरांव की बेटी अनिमा कुमारी (9 साल), बिरसाई लोहरा की बेटी सरोज कुमारी (9 साल) और कार्तिक उरांव की बेटी मोनिका कुमारी (12 साल) एक साथ नहाने के लिए ताड़बांध तालाब में गई थीं। नहाने के दौरान तीनों बच्चियां गहरे पानी में डूब गईं।

आपको बता दें की एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में तीनों बच्चियां पानी में डूब गईं. वहां कपड़ा धो रही महिला ने तीनों नाबालिग लड़कियों को डूबते देखा, तो ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी. इसके तुरंत बाद परिजन ग्रामीणों के साथ तालाब के पास पहुंचे और बच्चियों को बाहर निकाला. हालांकि, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

वहीं, इस घटना के बाद तीनों बच्चियों के घरों में कोहराम मच गया. परिजनों ने बताया कि सुबह में तीनों बच्चियां स्कूल गई थीं। महावीर जयंती को लेकर स्कूल में आज छुट्टी थी। इसके बाद तीनों बच्चियां घर लौटकर तालाब में नहाने चली गईं। इसी दौरान फिसलने से वो गहरे पानी में डूब गईं, जिनसे उनकी जान चली गई।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment