रांची: राज्य सरकार राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों-प्रशिक्षकों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित करेगी। इस स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को भी इसका लाभ मिलेगा. हालांकि शर्त यह है कि खिलाड़ियों को जिन खेलों में पदक मिले हों या जीते हों, उन खेलों को अंतर्राष्ट्रीय या भारतीय ओलंपिक संघ से मान्यता मिली हो। यह भी शर्त है कि खिलाड़ियों को 10 जून 2022 के बाद आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में पदक मिला हो या फिर भागीदारी ली हो।
आपको बता दें की योग्य खिलाड़ी निर्धारित फॉर्मेट में संबंधित जिला पदाधिकारी के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते है। खेल निदेशालय के मुताबिक, नकद पुरस्कार या सम्मान राशि का लाभ पाने के लिए खिलाड़ी 15 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। योग्य खिलाड़ियों को अपने जिले के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर (DSO) से संपर्क करना होगा।
वहीं, आवेदन का फॉर्मेट झारखंड खेल नीति-2022 से या वेबसाइट http://www.sports.jharkhand.gov.in की मदद से देख सकते हैं।
Average Rating