Jharkhand News: वर्ष 2023 की 10वीं और 12वीं के स्टेट टॉपरों को सोमवार को राज्य सरकार की ओर से पुरस्कृत किया जायेगा। धुर्वा स्थित प्रोजेक्ट भवन में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) इन विद्यार्थियों को पुरस्कृत करेंगे।
आपको बता दें की वर्ष 2023 की 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में राज्य में प्रथम 3 स्थान पर रहनेवाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जायेगा. पहले स्थान पर रहनेवाले विद्यार्थी को 3 लाख, दूसरे स्थान पर रहनेवाले को 2 लाख और तीसरे स्थान पर रहनेवाले विद्यार्थी को 1 लाख रुपये पुरस्कार राशि दी जायेगी स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता, विभाग द्वारा इस संबंध में सभी जिलों को पत्र जारी कर दिया गया है।
दरअसल, पत्र में संबंधित जिलों के पदाधिकारियों को 27 मार्च को 10 बजे तक प्रोजेक्ट भवन सभागार में संबंधित विद्यार्थी व अभिभावक के साथ उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है। विद्यार्थी के समारोह में भाग नहीं लेने की स्थिति में अभिभावक समारोह में शामिल होंगे।
हालाकिं, झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) CBSE व ICSE बोर्ड मिलाकर कुल 68 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जायेगा। 10वीं के कुल 30 विद्यार्थी को पुरस्कृत किया जायेगा. इसमें सबसे अधिक 14 विद्यार्थी जैक बोर्ड के हैं। जबकि सीबीएसई के 9 एवं आइसीएसई बोर्ड के 7 विद्यार्थी है। 12वीं कला में तीनों बोर्ड से टॉप 3 में 3-3 विद्यार्थी शामिल हैं.
वहीं, कुल 9 विद्यार्थी को पुरस्कृत किया जायेगा। 12वीं विज्ञान संकाय में जैक बोर्ड के 3, CBSE के 5 व ICSE बोर्ड के 7 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जायेगा। वाणिज्य संकाय में जैक बोर्ड के 5, सीबीएसइ के 3 व आइसीएसइ बोर्ड के 6 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जायेगा।
Average Rating