Jharkhand Weather: झारखंड में होली के बाद से ही मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। होली के बाद से पूरे राज्य में बारिश और तेज हवाएं चल रही है. लेकिन पिछले 2-3 दिनों से मौसम साफ और शुष्क रहा। अब राजधानी रांची के मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि मौसम में फिर से बदलाव देखने को मिलेंगे। 26 मार्च यानी कल से राज्य भर में बारिश और आंधी की संभावना जताई जा रही है।
दरअसल, मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि इस दौरान 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। मेघगर्जन और वज्रपात के साथ भारी बारिश होगी. वहीं राजधानी रांची के मौसम की बात करें, तो 26 मार्च से आसमान में बादल छाये रहेंगे. 1-2 बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री से 30 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। न्यूनतम तापमान 19 डिग्री से घटकर 17 डिग्री तक आ सकता है।
वहीं, मौसम केंद्र ने 26, 27 और 28 मार्च को यलो अलर्ट जारी किया है। इसको लेकर राज्य के पूर्वी और निकटवर्ती मध्य भाग में तेज गति की हवा चल सकती है. इस दौरान कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 30 मार्च तक राजधानी और आसपास के इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।
Average Rating