Jharkhand News: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में पिछले कुछ दिनों से पक्ष- विपक्ष कई बार एक दूसरे पर निशाना साधते नजर आए. सदन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने भी विपक्ष को घेरे में लिया। साथ ही 1932 की खतियान के बारे में कहा कि-1932 हमारा था, हमारा है और हमारा रहेगा। उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि -हमें खरोंच लगाया गया है, इस षडयंत्र में ये लोग भी शामिल हैं, लेकिन मैं वो शेर का बच्चा हूं जिसने लंबी छलांग लेने के लिए 2 कदम पीछे लिया है।
दरअसल, CM सोरेन ने कहा कि -BJP ने बाहर के लोगों को नौकरी देने का रास्ता खोल दिया था। हम रोकने के लिए नीति लाये मगर यही लोग कानूनी खेल खेलते हैं। अब 1932 का नाटक कर रहे हैं. देश का पैसा लेकर मोदी के मित्र देश से भाग गए, ये पैसा किसका था। बीजेपी को बताना चाहिए कि उन्हें 1932 चाहिए या 1985।
वहीं, मुख्यमंत्री ने भाजपा को लेकर आगे कहा कि -इनकी सरकार मे JPSC की स्थिति किसी से छिपी नहीं है। कोर्ट-कचहरी, ED, CBI सब हो गया है. हमने जेपीएससी में समय पर नियुक्ति की।
Average Rating