Jharkhand Weather: झारखंड के कई शहरों में मौसम विभाग नेअलर्ट जारी है. मौसम विभाग ने 18 से 21 मार्च तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इससे पहले भी 16 और 17 मार्च को मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई थी। झारखंड के कई जिलों में ओलावृष्टि, वज्रपात के साथ- साथ तेज हवा और बारिश का अनुमान लगाया गया है.
दरअसल, मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद (Scientist Abhishek Anand) ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अब हवा की रफ्तार औऱ तेज हो सकती है। पहले यह 30 से 40 किलोमीटर की थी अब इसकी रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर के बीच हो सकती है. बारिश और बदलते मौसम का असर तापमान पर भी पड़ा है.
वहीं, 20 और 21 मार्च को आसमान में बादल छाये रहेंगे। मेघ गर्जन के साथ वर्षा हो सकती है। मौसम केंद्र ने 18 मार्च से 21 मार्च तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस अलर्ट में लोगों से ज्यादा सुरक्षित रहने की सलाह दी गयी है. रामगढ़, बोकारो, दुमका, धनबाद, गिरिडीह, सिमडेगा, गुमला सहित राज्य के कई हिस्सों में बारिश का अनुमान है.
Average Rating