Rajasthan News: राजस्थान के जालोर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां
प्राइवेट कंपनी का अकाउंटेंट एक-एक कर 56 ब्लेड निगल गया. खून की उल्टियां होने लगीं। दोस्तों ने उसे प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंचाया. डॉक्टरों ने सोनोग्राफी किया तो होश उड़ गए। उसके गले में गंभीर जख्म के निशान थे। पेट में ब्लेड भरी हुई थीं. पूरी बॉडी में सूजन थी. शरीर के अंदर कई जगह कट लगे हुए थे। 7 डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन (सर्जरी) कर 3 घंटे में पेट से सारी ब्लेड निकालीं.
दरअसल, दाता निवासी यशपाल सिंह (26 साल) सांचौर में भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह राव के यहां एसएम राव डेवलपर्स में अकाउंटेंट है. बालाजी नगर में कमरा लेकर 4 साथियों के साथ रहता है। रविवार की सुबह सभी साथी काम के लिए ऑफिस चले गए थे। यशपाल रूम पर अकेला था। सुबह करीब साढ़े 9 बजे यशपाल ने अपने साथियों को फोन किया. बताया कि उसकी तबीयत खराब हो गई है। खून की उल्टियां हो रही हैं। उसके साथी कमरे पर पहुंचे। सुबह करीब 10 बजे उसको पास के मनमोहन हॉस्पिटल पहुंचाया. यहां पर जांच के बाद उसको रेफर कर दिया गया। यशपाल को यहां के बाद सांचौर स्थित मेडिप्लस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
आपो बता दें की मेडिप्लस हॉस्पिटल में डॉक्टर नरसी राम देवासी (Dr. Narsi Ram Devasi) ने पहले यशपाल का एक्सरे कराया. फिर सोनोग्राफी। उसके पेट में काफी सारी ब्लेड नजर आईं। इसके बाद कन्फर्म करने के लिए एंडोस्कोपी की गई. फिर पेट से ब्लेड निकालने के लिए इमरजेंसी में ऑपरेशन किया गया.
वहीं, डॉक्टर नरसी राम देवासी के मुताबिक, युवक को अस्पताल लेकर आए तो ऑक्सीजन लेवल 80 पर था। जांच में पेट में ब्लेड होने की जानकारी मिली. इसके बाद ऑपरेशन कर 56 ब्लेड निकाली गईं। फिलहाल उसकी हालत स्थिर है.
Average Rating