शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की बिगड़ी तबीयत, CM की सलाह पर चेन्नई रवाना

jharkhandtimes

Jharkhand News
0 0
Read Time:2 Minute, 55 Second

Jharkhand: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Education Minister Jagarnath Mahato) की तबीयत एक बार फिर से बिगड़ गई है। इलाज के लिए उन्हें पहले रांची के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों की निगरानी में उनका इलाज किया गया. इसके बाद उन्हें चेन्नई के लिए रेफर कर दिया गया। जिसके बाद शिक्षा मंत्री विशेष विमान से चेन्नई के लिए रवाना हो गए।

आपको बता दें की शिक्षा मंत्री के बीमार होने की खबर सुनकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant soren) अस्पताल पहुंचे और उनसे मुलाकात की. CM ने मंत्री को चेन्नई जानकर इलाज करने की बात कही. इसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए चेन्नई ले जाने की तैयारी की गई। फिर उन्हें दोपहर बाद चेन्नई ले जाया गया. उनके बीमार होने को लेकर बताया जा रहा है कि मंगलवार अहले सुबह करीब 3 बजे वो अस्वस्थ महसूस करने लगे. इसके बाद उन्हें पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में इलाज मिलने के बाद उन्होंने स्वस्थ महसूस किया लेकिन सीएम के सुझाव के बाद उन्हें विशेष विमान से चेन्नई ले जाया गया।

वहीं, इससे पहले भी पिछले साल शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो काफी बीमार रहे. उनका चेन्नई में कई दिनों तक इलाज चला था. सितंबर में जगरनाथ महतो की तबीयत खराब हुई थी. इसके बाद उनकी कोरोना जांच की गई जो पॉजिटिव आई थी. करीब एक महीने तक रांची में उनका इलाज चला. स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर 19 अक्टूबर 2022 को उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिये रांची से चेन्नई लाया गया। चेन्नई में उन्हें एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. 28 अक्टूबर को अस्पताल की तरफ से एक मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया था जिसमें उनके फेफड़ों में कोई सुधार नहीं दिखा, तब डॉक्टरों ने लंग्स ट्रांसप्लांट करने का निर्णय लिया. 10 नवंबर को जगरनाथ महतो का लंग्स ट्रांसप्लांट किया गया. 11 जनवरी को उन्हें आईसीयू से जनरल वॉर्ड में शिफ्ट किया गया था।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment