Jharkhand News: झारखंड के गुमला जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां शहरी क्षेत्र से सटे करौंदी गांव की महिला ने रविवार को दोपहर करीब 2 बजे सदर थाना में लिखित आवेदन देकर पति अमित कुमार के खिलाफ बच्चों व उसे छोड़कर प्रेमिका के साथ भाग जाने की शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने कहा कि करीब 17 वर्ष पूर्व उसकी शादी पूरे धार्मिक रीति रिवाज के साथ हुई.
आपको बता दें की उसके 6 बच्चे हैं। पिछले कई दिनों से पति हमेशा गुमसुम रहता था. परिवार के सदस्यों से ठीक से बात नहीं करता था। शनिवार को वह गांव के ही एक लड़की के साथ उसे घूमते हुए देखा गया था. पता करने पर कुछ लोगों द्वारा बताया कि उसके पति का उस लड़की के साथ प्रेम संबंध है. जिसकी हमें पूर्व से जानकारी नहीं थी।
वहीं, पूरे मामले की जानकारी होने पर वे अपने पति को खोजने निकली. तभी खोजबीन के दौरान उसे पता चला कि उसका पति उस लड़की को लेकर फरार हो गया है. इसके बावजूद उसे अपने स्तर से काफी खोजबीन की। लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है. पीड़िता ने थाना प्रभारी से पति के सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है.
Average Rating