BSF Bharti 2023: 10वीं पास के लिए भारतीय सेना में जाने का सुनहरा मौका है। दरअसल, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) में कांस्टेबल के 1284 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए वैकेंसी आई है। उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इस वैकेंसी की अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार नोटिफिकेशन की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर विजीट कर सकते हैं। बता दें कि यह वैकेंसी महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवारों के लिए है।
जानकारी के लिए आपको बता दें की इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके साथ ही उम्मीदवार को कक्षा 10वीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई 165 सेमी और महिला उम्मीदवारों की लंबाई 155 सेमी होनी जरूरी है।
हालाकिं, अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है जबकि आरक्षित कैटेगरी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। आवेदन के समय 47.20 रुपये की प्रोसेसिंग फीस भी देनी होगी।
वहीं, इस वैकेंसी से जुड़ी अन्य सभी निर्धारित योग्यताएं और अन्य जानकारियां नोटिफिकेशन में दी गई हैं. मालूम हो कि आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 27 मार्च है।
Average Rating