Satish Kaushik passed away: मशहूर एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर सतीश कौशिक (Actor Satish Kaushik)का निधन हो गया. वे 67 साल के थे. 13 अप्रैल 1967 को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जन्मे सतीश का फिल्मी सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. NSD (नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा) और FTII (फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया) से पढ़े सतीश को अपने करियर के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा। 1980 के आसपास फिल्मों का स्ट्रगल शुरू हुआ, पहचान मिली 1987 में आई फिल्म मि. इंडिया के कैलेंडर वाले रोल से.
दरअसल, कैलेंडर बनकर सतीश सपोर्टिंग रोल के लिए बॉलीवुड की नई चॉइस बन गए. हालांकि, इसके पहले से वो डायरेक्शन में उतरने की प्रयास कर रहे थे. 1983 में शेखर कपूर के साथ बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर फिल्म मासूम में काम किया था। उन्होंने कई यादगार फिल्मों में काम किया और कई शानदार फिल्में डायरेक्ट भी कीं. सतीश एक्ट्रेस नीना गुप्ता के करीबी दोस्त थे और एक वक्त ऐसा भी आया जब वो नीना से शादी करना चाहते थे.
हालाकिं, नीना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा, ‘दोस्तों आज सुबह बहुत बुरी खबर के साथ हुई. इस दुनिया में एक ही आदमी था जो कि मुझे नेंसी कहता था और मैं उसको कौशिकन। बहुत पुराना साथ हमारा… दिल्ली मैं…कॉलेज के दिनों से साथ थे…चाहे मिलें ना मिलें… नहीं रहा वो अब… ये बहुत दुख की बात है. उनकी छोटी बच्ची वंशिका और वाइफ शशि के लिए बहुत मुश्किल समय है.’
वहीं, एयर एंबुलेंस से मुंबई पहुंचाया जाएगा पार्थिव शरीर, शाम 5 बजे निकलेगी अंतिम यात्रा.
Average Rating