Jharkhand News: झारखंड के चतरा जिला से एक दिल ढल देने वाला मामला सामने आई है. यहां एक युवती ने जब मनचले आशिक के आई लव यू का जवाब नहीं दिया तो लड़के ने अपनी बाइक से लड़की की स्कूटी में टक्कर मार दी। इससे छात्रा गंभीर रूप से जख्मी होकर सड़क पर गिर गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बता दें कि पुलिस ने छात्रा को टक्कर मारने वाली मोटरसाइकिल को जब्त किया और थाना ले गई.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मृतक छात्रा का नाम साक्षी कुमारी है। साक्षी सदर थाना क्षेत्र के सिकिद गांव निवासी शिक्षक बिरेंद्र कुमार पांडेय की बेटी थी. कुछ दिनों पहले साक्षी को स्कूल से फेयरवेल दी गई थी. वहीं ,धक्का मारने वाला युवक काली मंदिर गौड़ फ्री स्कूल गली का है.
दरअसल, युवक पिछले गई दिनों से लड़की के सामने लव प्रपोजल रख रहा था. लड़की बार-बार उसके प्रस्ताव को ठुकरा रही थी। इस पर मृतिका के परिजनों ने बताया कि- युवक पिछले कई दिनों से छात्रा के पीछे पड़ा था. लड़की, उसका प्रपोजल एक्सेप्ट नहीं कर रही थी। इसी बीच लड़की जब स्कूटी पर सवार होकर अपने भाई को लाने के लिए DAV स्कूल जा रही थी। नाराज युवक ने लड़की को अपनी मोटरसाइकिल से धक्का मार दिया.
वहीं, जख्मी होकर सड़क पर गिर गई और लड़की की मौके पर ही मौत हो गई और धक्का मारने वाले युवक को भी गंभीर चोटें आयी है। उसे इलाज के लिए उसके घरवालों ने रिम्स रेफर करवा लिया है। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर एसडीपीओ अविनाश कुमार दल बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली और मामले की जांच में लग गई है।
Average Rating