Jharkhand Crime News: धनबाद जिला के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली मामला सामने आई है. जहां चचेरे भाई ने 9 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. घटना की सुचना मिलने के बाद परिजनों ने घटना की शिकायत बरवाअड्डा थाने में की. पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए आराेप युवक सुजीत कुमार कर्मकार काे गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ पोक्साे एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. मेडिकल कराने के बाद बच्ची को भुईफोड़ मंदिर के समीप तपोवन होप भेज दिया गया। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शनिवार के दोपहर बच्ची अन्य एक बच्चे के साथ राशन दुकान गई थी.
इस दौरान बच्ची के रिश्ते में चचेरे भाई सुजीत कुमार कर्मकार (20) ने बच्ची को कोल्ड ड्रिंक पिलाने की लालच देकर उसे अपने घर ले गया. बच्ची को कोल्ड ड्रिंक्स पिलाने के बाद सुजीत ने उसे पैर दबाने को कहा और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया.
वहीं, बच्ची के साथ आए बच्चे के आंखों सामने ही आरोपी ने घटना काे अंजाम दिया। घटना के बाद बच्ची काफी डरी-सहमी थी. बच्ची ने डर से अपने घर में कुछ नही बताया। रविवार की दोपहर बच्ची के साथ गए बच्चे ने पीड़िता की मां को सारी बात बताई. मां के पूछे जाने पर बच्ची ने आपबीती सुनाई। इसके बाद परिजन रविवार शाम बरवाअड्डा थाना पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
Average Rating