ग्रीस में 2 ट्रेनों में टक्कर, 36 लोगों की मौत, पैसेंजर बोला- ऐसा लगा तेज भूकंप आया है

jharkhandtimes

Greece
0 0
Read Time:2 Minute, 56 Second

नई दिल्ली: ग्रीस में 2 ट्रेनों के बीच हुई भीषण टक्कर में 36 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में 85 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है।

दरअसल, हादसे के बाद तस्वीरों में पटरियों के किनारे ट्रेन के डिब्बे दिखाई दिए। हादसे के बाद काफी देर तक ट्रेन से धुएं का गुबार उठता रहा। बचावकर्मियों ने टॉर्च लेकर ट्रेन में फंसे यात्रियों की तलाश की और उन्हें निकालकर इलाज के लिए भेजा।

ग्रीस की मीडिया के अनुसार हादसा देर रात हुआ। दुर्घटना किसकी गलती के कारण हुई, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है. ग्रीस के थिसली इलाके के गवर्नर ने बताया कि एक यात्री ट्रेन एथेंस से उत्तरी शहर थेसालोनिकी की तरफ जा रही थी, वहीं एक दूसरी मालगाड़ी थेसालोनिकी से लारिसा की तरफ आ रही थी. इन दोनों ट्रेनों की लारिसा शहर से पहले ही टक्कर हो गई।

हालाकिं, एगोरास्टोस ने कहा कि ट्रेन में करीब 350 लोग सवार थे. इनमें से 250 यात्रियों को ट्रेन से सुरक्षित निकालकर बसों में थेसालोनिकी शहर के लिए रवाना किया गया।

हादसा के समय घटनास्थल के पास से गुजर रहे शख्स के अनुसार हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। टक्कर के बाद ऐसा लगा जैसे भूकंप आया हो. लोग जोर-जोर से चिल्लाकर मदद की गुहार लगा रहे थे. हादसे के बाद दमकल विभाग के प्रवक्ता वासिलिस वर्थाकोगियानिस ने कहा कि हादसे के बाद लोगों को रेस्क्यू करने का काम जोरशोर से चल रहा है।

वहीं, हादसे के समय मौके पर मौजूद लोगों ने भी लोगों को बचाने में रेस्क्यू टीम की मदद की। घटना के थोड़ी देर बाद ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई थीं. रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल एक बचावकर्मी ने बताया कि रात के समय घना अंधेरा होने के साथ ही हादसे के बाद हर तरफ धुंआ फैलने से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ा, लेकिन टीम अपनी पूरी प्रयास कर रही है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment