Ranchi: ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (All India Football Federation) के तत्वावधान में 20 से 29 मार्च तक बांग्लादेश में होने वाले सैफ अंडर-17 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप (SAIF Under-17 Women’s Football Championship) के लिये भारतीय टीम के गठन को लेकर दूसरे चरण का 21 व 22 फरवरी तक इंदौर में ट्रायल आयोजित किया गया था। इसमें पूरे देश से 35 बालिका खिलाड़ियों का चयन किया गया है. जिसमें झारखंड के अलग-अलग जिलों से 12 बालिका खिलाड़ी शामिल हैं।
दरअसल, इसमें झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी (JSSPS) की 6 बालिका खिलाड़ी शामिल हैं. इसके अलावा सिमडेगा की रहने वाली और गुमला और हजारीबाग में प्रशिक्षण ले रही हैं, इसमें शिवानी टोप्पो, अनीता डुंगडुंग, शाउलिना डांग, विकसित बाड़ा, सूरज मुनी कुमारी (बालिका फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र गुमला), काजल कुमारी (आवासीय बालिका फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र हजारीबाग) और अनीसा उरांव, ललीता बॉयपाल, बबीता कुमारी, निशिमा कुमारी, संगीता कुमारी और संजना उरांव (जेएसएसपीएस) शामिल हैं।
वहीं, फुटबॉलर 23 फरवरी से 18 मार्च तक इंदौर में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी। इसके बाद भारतीय अंडर-17 महिला फुटबॉल टीम का चयन किया जायेगा. खिलाड़ियों को खेल सचिव मनोज कुमार, सीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद, खेल निदेशक सरोजनी लकड़ा सहित अन्य ने बधाई दी।
Average Rating