Jharkhand News: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) के अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। लंबे इंतेजार के बाद जेपीएससी ने खाली पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इन पदों में यूनानी और आयुर्वेदिक डॉक्टर और तकनीकी शिक्षा निर्देशक की नियुक्ति होनी है। अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए सूचना आयोग के वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।
आपको बता दें कि विभाग ने यूनानी और आयुर्वेदिक डॉक्टर के लिए नियुक्ति निकाले हैं। इसमें यूनानी के लिए तकरीबन 78 पद और आयुर्वेदिक डॉक्टर के लिए 208 पद खाली हैं। साथ ही JPSC की तरफ से टेक्निकल शिक्षा निर्देशक की भी नियुक्ति की जाएगी। उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर ही आयोग द्वारा निर्देशक की नियुक्ति की जा रही है।
दरअसल, अभ्यर्थी यूनानी डॉक्टर के पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे सभी 20 मार्च तक रात के 11:45 तक आवेदन कर सकते हैं। वही एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद इसकी हार्ड कॉपी 31 मार्च तक आयोग कार्यालय में जमा करनी है। अब बात करें आयुर्वेदिक डॉक्टर के पोस्ट के लिए तो इन पदों की नियुक्ति के लिए लास्ट डेट से 21 मार्च रात 11:45 बजे तक ही छात्र आवेदन कर सकते है। शिक्षा निर्देशक के पद के लिए कैंडिडेट्स से 23 मार्च 2023 तक आवेदन मांगा गया है।
हालाकिं, तकनीकी शिक्षा निर्देशक की उम्र सीमा 1 अगस्त 2022 को सभी कोटियों के लिए न्यूनतम आयु 50-55 वर्ष होनी चाहिए। निदेशक पद पर कैंडिडेट्स का सलेक्शन आयोग द्वारा इंटरव्यू के माध्यम से होगा. इस पद पर बहाली के लिए राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राध्यापक/राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य/ राजकीय प्रौद्योगिकी विवि में कार्यरत प्राध्यापक/अर्द्धसरकारी/उद्योग/ केंद्र सरकार एवं झारखंड सरकार के उपक्रम के प्राध्यापक स्तर के कर्मी आवेदन कर सकते है। वहीं, परीक्षा की फीस 600 रुपए रखी गई है।
Average Rating