Jharkhand News: पाकुड़ जिले के सदर थाना क्षेत्र के एक गांव से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां घरेलू विवाद में पति ने धारदार हथियार से वार कर अपनी पत्नी की ही जान ले ली है। मामला शुक्रवार की है। मामले की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी मिंटू भारती, पुलिस निरीक्षक उमाशंकर दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए और आसपास के लोगों से पूछताछ की।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, पाकुड़ सदर प्रखंड के काशिला गांव में दुखिया मुर्मू और बीटी मरांडी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दुखिया मुर्मू ने अपनी पत्नी बीटी मरांडी पर धारदार हथियार से वार कर दिया। जिससे महिला की मौत हो गई।
वहीं हत्या की जानकारी आसपास लोगों ने मुफस्सिल थाना की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
वहीं, पुलिस निरीक्षक उमाशंकर ने बताया कि हत्यारोपी पति दुखिया मुर्मू को गिरफ्तार कर थाने में लाया गया है और किस कारण से हत्या की है इसको लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि मृतका के परिजन का बयान दर्ज किया जा रहा है और प्राथमिकी दर्ज कर हत्यारोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।
Average Rating