17 साल की उम्र में क्रिकेट छोड़ना चाहता था, अब मिली सनराइजर्स हैदराबाद की कमान

jharkhandtimes

IPL 2023
0 0
Read Time:2 Minute, 31 Second

IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL 2023 के लिए अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। सनराइजर्स ने दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज एडन मार्क्रम (Aiden Markram) को टीम की कमान सौपी है, मारक्रम ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग में भी सनराइजर्स फ्रेंचाइजी की टीम की कमान संभाली थी. उन्होंने SA20 में अपनी टीम को चैंपियन भी बनाया था।

दरअसल, दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग में सनराइजर्स ईस्टर्न कैप की कप्तानी एडन मारक्रम के हाथों में थी। इस लीग के फाइनल में सनराइजर्स ने प्रिटोरिया कैपिटल्स को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। 5A20 में अपनी टीम की इसी सफलता को ध्यान में रखते हुए सनराइजर्स फ्रेंचाइजी ने IPL 2023 में भी एडन मारक्रम को ही यह जिम्मेदारी सौंपी है. फ्रेंचाइजी ने एडन मार्क्रम को 2.6 करोड़ में रिटेन किया था।

आपको बता दें कि आईपीएल के पिछले सीजन में सनराइजर्स की कमान केन विलियमसन (Kane Williamson) के हाथों में थी, लेकिन वह अपनी टीम को प्लेऑफ में जगह नहीं दिला सके थे. इसके बाद IPL 2023 के लिए सनराइजर्स ने विलियमसन को रिटेन भी नहीं किया था। सनराइजर्स हैदराबाद ने एक ट्वीट के जरिए अपने नये कप्तान का ऐलान किया है।

वहीं, एडन मारक्रम ने आईपीएल के पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ताबड़तोड़ अंदाज में खूब रन बटोरे थे, मारक्रम ने IPL 2022 में 47.63 की औसत और 139 के स्ट्राइक रेट से 381 रन बनाये थे। वहीं, 2021 में आईपीएल डेब्यू करने वाले मारक्रम ने अब तक 20 IPL मैच खेले हैं. यहां उन्होंने 40.54 की औसत और 134 के स्ट्राइक रेट से कुल 527 रन जड़े थे। मारक्रम अब इस साल सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment