झारखंड : साहिबगंज जिले में बिना अनुमति गंगा किनारे से मिट्टी का खनन करने वाले 13 लोगों पर राधानगर थाने में मामला दर्ज कराया गया है. जिला प्रशासन को विगत कई दिनों से राधानगर थाना क्षेत्र में गंगा किनारे से अवैध रूप से मिट्टी का खनन कर आसपास चल रहे ईंट-भट्ठों में बेचने की सूचना मिल रही थी. इसके बाद बुधवार को राजमहल एसडीओ रौशन कुमार साह, एसडीपीओ प्रदीप उरांव, राधानगर थाना प्रभारी राकेश कुमार, प्रभारी अंचल निरीक्षक राजेंद्र राय ने संयुक्त रूप से उधवा के श्रीनगर 10 नंबर में छापेमारी की. इस दौरान जब पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई की सूचना मिट्टी खनन करने वाले आरोपियों को लगी तो वह मौके से तुरंत फरार हो गए.
अधिकारियों ने जब ग्रामीणों से पूछताछ की तो बेगमगंज के ऐनुल शेख, जहीदुल शेख, एकरामुल शेख, रफीकुल शेख, कादिर शेख, मजिद शेख, सहजुल शेख, प्राणपुर के सलाम शेख, रसीद शेख, सलीम शेख, अमानत दियारा खट्टी टोला के सिंटू शेख, इरफान शेख तथा नाकिरटोला के समसुल शेख के नाम सामने आये. इसके बाद देर शाम प्रभारी अंचल निरीक्षक राजेंद्र राय के बयान पर सभी के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है। सबूत के तौर पर मिट्टी कटाव का फोटो भी लिया।
गौरतलब हो कि जहां-जहां से मिट्टी का खनन करने से इस क्षेत्र में हर साल बाढ़ आ जाती है। इससे व्यापक पैमाने पर जानमाल का नुकसान होता है. सुदूरवर्ती क्षत्र होने की कारण से पुलिस जब तक वहां पहुंचती है तब तक इस काम में लगे लोग फरार हो जाते हैं. बुधवार को पुलिस ने बालू के अवैध कारोबार में जुटे लोगों के खिलाफ भी अभियान चलाया था. उस दौरान भी कोई पकड़ा नहीं जा सका था. राधानगर थाना प्रभारी राकेश कुमार ने कहा कि FIR दर्ज होने के बाद पुलिस उसकी छानबीन में जुट गई है.
Average Rating