अब IPL देखने के लिए नहीं देने होंगे पैसे, Jio यूजर्स फ्री में देख पाएंगे, जानें कैसे…

jharkhandtimes

IPL 2023 Free
1 0
Read Time:2 Minute, 51 Second

Jio: भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Jio) ने अपने यूजर्स को बड़ी खबर देते हुए ऐलान की है कि इसके JioCinema प्लेटफॉर्म पर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का सीधा प्रसारण किया जाएगा. 31 मार्च से शुरू हो रहे क्रिकेट वर्ल्ड के इस बड़े आयोजन को रिलायंस जियो यूजर्स 4K (UltraHD) रेजॉल्यूशन में स्ट्रीम कर सकेंगे. इससे पहले तक IPL के स्ट्रीमिंग राइट्स Disney+ Hotstar के पास थे और IPL मैच देखने के लिए भुगतान करना पड़ता था.

आपको बता दें की JioCinema ने बीते दिनों FIFA World Cup का सीधा प्रसारण अपने प्लेटफॉर्म पर किया था और इस दौरान हुए मैच यूजर्स अलग-अलग कैमरा एंगल्स से देख सकते थे. मजेदार बात यह है कि जिन यूजर्स के पास JioPhone फीचर फोन है, वे उसमें भी IPL देख पाएंगे क्योंकि जियोफोन में पहले ही जियोसिनेमा ऐप का सपोर्ट दिया गया है. यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त भुगतान के IPL देखने का मौका मिलेगा और वे बड़ी स्क्रीन पर भी 4K क्वॉलिटी में स्ट्रीमिंग कर सकेंगे.

दरअसल, कंपनी ने घोषणा की है कि JioCinema यूजर्स को 12 भाषाओं में IPL की स्ट्रीमिंग का विकल्प दिया जाएगा, जिनमें अंग्रेजी, तमिल, हिंदी, तेलुगु, मराठी, गुजराती, बंगाली और भोजपुरी आदि शामिल हैं. अपनी पसंद की भाषा चुनने पर ना सिर्फ कॉमेंट्री उस भाषा में सुनाई देगी बल्कि स्क्रीन पर दिखने वाली जानकारी और आंकड़े भी चुनी गए भाषा में ही दिखने लगेंगे JioCinema को मोबाइल डिवाइसेज के अलावा कंप्यूटर और स्मार्ट टीवी जैसे प्लेटफॉम्र्स पर भी ऐक्सेस किया जा सकता है.

वहीं, संकेत मिले हैं कि कंपनी अगले कुछ सप्ताह में कंपनी अपना स्ट्रीमिंग एक्सेसरी भी लॉन्च कर सकती है। इसकी मदद से उन नॉन-स्मार्ट टीवी में फोन की मदद से करेंट स्ट्रीम किया जा सकेगा, जिनमें HDMI पोर्ट नहीं मिलता. कंपनी ने इस डिवाइस के बारे में कुछ कन्फर्म नहीं किया है लेकिन इसकी कीमत 2,000 रुपये से कम रखी जा सकती है.

Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment