झारखंड का लाल एमएस धोनी का फेयरवेल मैच 14 मई को हो सकता है !

jharkhandtimes

Farewell match of Jharkhand's Lal MS Dhoni can be held on May 14!
0 0
Read Time:1 Minute, 56 Second

IPL 2023 : 31 मार्च से शुरू होना है। जो 28 मई तक चलेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक , मौजूदा सीजन महेंद्र सिंह धोनी का बतौर खिलाड़ी आखिरी सीजन हो सकता है. चेन्नई सुपर किंग्स के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है. उनके अनुसार , अगर टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाती तो 14 मई को चेपक स्टेडियम धोनी के फेयरवेल मैच की मेजबानी करेगा. इस दिन CSK का सामना KKR से होगा. हालांकि, यह CSK का आखिरी लीग मुकाबला नहीं होगा. टीम को अंतिम लीग मैच दिल्ली कैपिटल्स से दिल्ली में 20 मई को खेलना है। लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, एमएस धोनी चेपक में फेयरवेल मैच खेलना चाहते हैं। उन्होंने 2021 में यह बात कही भी थी कि वे चाहते हैं कि चेन्नई में अपना आखिरी टी20 खेलें। CSK के अधिकारी के मुताबिक़, एक खिलाड़ी के तौर पर यह एमएस धोनी का आखिरी सीजन होगा. हम यही जानते हैं, लेकिन जाहिर है यह उनका फैसला है.

4 IPL दिला चुके धोनी, जीत का प्रतिशत 60 के करीब
धोनी की कप्तानी में CSK ने 4 IPL और 2 चैम्पियंस लीग जीती हैं। जीत प्रतिशत 59.60 है। वे IPL में 100+ मैच जीतने वाले इकलौते कप्तान हैं। टीम ने 204 मैच में से 121 जीते हैं। 20वें ओवर के बेस्ट बल्लेबाज हैं। IPL के 20वें ओवर में 500+ रन बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। वे 554 रन बना चुके हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment