OMG: गुजरात के मेहराणा में पूर्व सरपंच ने घर की छत पर खड़े होकर नोटों की बारिश कर दी। वजह थी उनके भतीजे की शादी। करीम यादव केकरी तहसील के अंगोल गांव के पूर्व सरपंच हैं। भतीजे की शादी के दौरान वह घर की छत पर खड़े हो गए और 100 और 500 रुपये के नोटों की बारिश कर दी। नोट बटोरने के लिए घर के नीचे हुजूम जमा हो गया। इस दौरान लोगों के बीच हाथापाई भी हो गई।
Former sarpanch showers cash at wedding event in Gujarat’s Mehsana.
A former sarpanch of a village in Gujarat’s Mehsana showered money on people gathered to witness his nephew’s wedding celebrations.
pic.twitter.com/BjkeZgKW67— Ahmed Khabeer احمد خبیر (@AhmedKhabeer_) February 19, 2023
दरअसल, जब करीम यादव नोटों की बारिश कर रहे थे, तब उनके भतीजे रज्जाक की बारात गांव से जा रही थी। इस दौरान पूरे गांव को शादी के जश्न में डूबे करीम यादव और उनके परिवार के लोगों ने नोट बांटे. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें फिल्म जोधा-अकबर का गाना अजीमो-शान शहंशाह गाना बैकग्राउंड में बज रहा है।
वहीं, पूर्व सरपंच करीम यादव के भाई रसूल के बेटे रज्जाक की शादी बेहद धूमधाम से हुई। शादी के अगले दिन गांव भर में जुलूस निकाला गया. इसके अलावा नोटों की बारिश भी की गई। गांव में जुलूस शाम के समय निकला था. तभी करीम यादव और उनके रिश्तेदार घर की छत पर पहुंच गए और वहां नोटों की बारिश करनी शुरू कर दी। उन्होंने 10 रुपये से लेकर 500 रुपये के नोट उड़ाए. छत से पूर्व सरपंच की पूरी फैमिली नोट उड़ा रही थी। जिसे बटोरने के लिए वहां भारी भीड़ जमा हो गई. बताया जा रहा है कि परिवार ने लाखों रुपये के नोट शादी के जश्न के दौरान उड़ा दिए।
Average Rating