जमशेदपुर : टाटानगर-हावड़ा मेन लाइन पर बड़ा रेल हादसा, जमीन पर दौड़ने लगी ट्रेन !

jharkhandtimes

Jamshedpur: Big rail accident on Tatanagar-Howrah main line, train started running on the ground!
0 0
Read Time:2 Minute, 13 Second

जमशेदपुर : शहर के टाटानगर रेलवे स्टेशन से कुछ दूर सालगाझुड़ी वेस्ट केबिन के पास मालगाड़ी के बेपटरी होने से एक बड़ा हादसा टल गया है। वहीं इस घटना के बाद टाटा हावड़ा मुंबई मार्ग ठप पड़ गया है। रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर रेल ट्रैक को खाली कराने का प्रयास कर रहे हैं .

जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन से हावड़ा जाने वाली रुट पर सालगाझुड़ी वेस्ट केबिन के पास मालगाड़ी बेपटरी होकर जमीन पर दौड़ने लगी। जिसके कारण विपरीत दिशा से आ रही दूसरी मालगाड़ी से ये ट्रेन टकरा गई है। हालांकि इस घटना में कोई दुर्घटना नहीं हुआ है लेकिन एक बड़ा हादसा होने से टल गया है। इस दुर्घटना के बाद ग्रामीण और स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए है।

जमशेदपुर में मालगाड़ी हादसा को लेकर कहा जा रहा है कि टाटा से हावड़ा जाने वाली रूट पर मालगाड़ी जा रही थी। इसी समय अचानक सालगाझुड़ी वेस्ट केबिन के पास एक मालगाड़ी पटरी से उतर कर जमीन पर दौड़ने लगी। वहीं विपरीत दिशा से दूसरी पटरी पर आ रही मालगाड़ी से टकरा गई। हालांकि चालक की सूझबूझ से समय रहते गाड़ी पर नियंत्रण किया जा सका है। वहीं इस हादसे के बाद से टाटा हावड़ा मुंबई मार्ग बाधित हो गया है। इस घटना के बाद से रेलवे अधिकारी ट्रैक को जल्द से जल्द खाली कराने का कोशिश कर रहे हैं, मौके पर इंजीनियर और कर्मचारी युद्धस्तर काम पर लगे हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment