IPL 2023 का शेड्यूल जारी,चेन्नई-गुजरात के बीच 31 मार्च को पहला मुकाबला, फाइनल…

jharkhandtimes

IPL Schedule 2023
0 0
Read Time:3 Minute, 23 Second

IPL Schedule 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फैन्स के लिए खुशखबरी सामने आई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने IPL 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस बार आईपीएल का आगाज 31 मार्च को होगा। इस बार टूर्नामेंट में कुल 70 लीग मैच खेले जाएंगे। 21 मई तक ग्रुप स्टेज के मैच होंगे। जबकि खिताबी मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा।

आपको बता दें की इस बार आईपीएल में ओपनिंग मैच हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली गुजरात टाइन्स (GT) टीम का होना है. गुजरात टीम का मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा।

दरअसल, IPL 2023 सीजन का ओपनिंग मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस बार टूर्नामेंट में 10 टीमों के बीच कुल 70 लीग मैच खेले जाएंगे। इस दौरान फैन्स को 18 डबल हेडर देखने को मिलेंगे। शाम के मुकाबले 7.30 बजे से, जबकि दोपहर के मैच 3.30 बजे से खेले जाएंगे।

IPL 2023 के शुरुआती मैच

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटन्स, 31 मार्च
पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, 1 अप्रैल
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 1 अप्रैल
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स, 2 अप्रैल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम मुंबई इंडियंस, 2 अप्रैल

बता दें की सभी 10 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। हर एक टीम ग्रुप स्टेज में 14-14 मुकाबले खेलेगी। इस दौरान प्रत्येक टीम को 7 मैच अपने घर में खेलने होंगे, जबकि बाकी 7 मुकाबले विपक्षी टीम के घर में खेलने होंगे।

आईपीएल 2023 के ग्रुप

ग्रुप-A: मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स.

ग्रुप-B: चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात टाइटन्स.

वहीं, आईपीएल 2023 के मुकाबले कुल 12 स्थानों पर खेले जाएंगे, इस बार गुवाहाटी, धर्मशाला को भी आईपीएल मैच आयोजित करने का मौका मिल रहा है. इस बार अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ, हैदाराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, मुंबई, गुवाहाटी, धर्मशाला के स्टेडियम पर मुकाबले खेले जाएंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
50 %
Surprise
Surprise
50 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment