रांची: झारखंड में बोर्ड की परिक्षाएं शुरु होने वाली हैं। शिक्षा मंत्री ने परिक्षार्थियों के लिए बड़ी ऐलान की है। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Education Minister Jagarnath Mahato) ने कहा- झारखंड में मैट्रिक की परीक्षा टॉप करने वाले को सरकार 3 लाख रु. देगी. बता दें कि पहले यह राशि 1 लाख थी, जिसे अब बढ़ाकर 3 लाख कर दिया गया है। वहीं दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वालों को क्रमशः 2 लाख और 1 लाख दिये जाएंगे। मंत्री जगरनाथ महतो ने यह घोषणा रांची के मोरहाबादी मैदान में की है।
आपको बता दें की साल 2020 में शिक्षा मंत्री ने झारखंड एकेडिमिक काउंसिल (JAC) द्वारा आयोजित मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में टॉप करने छात्र के लिए 1 लाख रुपये देने की ऐलान की थी। जबकि द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्र को क्रमश: 75 हजार और 50 हजार रुपए देने की बात कही थी। साथ ही उन्होंने टॉपर छात्र-छात्राओं को गोद लेकर पढ़ाई का खर्च उठाने व 75 फीसदी से अधिक अंक लाने वालों को साइकिल देने का ऐलान किया था।
वहीं, इस सेशन के लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने परीक्षा का कार्यक्रम पहले जारी कर दिया है. मालूम हो कि 14 मार्च से मैट्रिक की परीक्षा शुरु होंगे। 15 जून तक रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा।
Average Rating