Pathaan: शाहरुख खान की पठान ने वो कर दिखाया है जो बड़े-बड़े स्टार्स नहीं कर पाएं। बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई कर रही पठान बॉलीवुड (Pathaan) की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इसने दंगल, पीके, टाइगर जिंदा है, जैसी मूवीज के रिकॉर्ड को धूल चटा दी है। किसी भी बॉलीवुड मूवी ने अभी तक 500 करोड़ क्लब में एंट्री नहीं की थी।
आपको बता दें की पठान ने रिलीज के 22वें दिन 500 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। फिल्म का इंडिया कलेक्शन 500 करोड़ क्रॉस कर गया है। फिल्म ने 22वें दिन यानी बुधवार को हिंदी में 3.50 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म का इंडिया में नेट कलेक्शन 502.45 करोड़ हो गया है। पठान के 500 करोड़ पार करने के जश्न में यशराज बैनर ने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है. 17 फरवरी 2023 को पठान डे मनाने का घोषणा किया है। जिसके अनुसार PVR, INOX, Cinepolis में टिकट प्राइस को 110 रुपये कर दिया गया है।
हालाकिं, अभी तक किसी भी बॉलीवुड मूवी ने 400 करोड़ का इंडिया में कलेक्शन नहीं किया है। ऐसे में पठान सभी मूवीज की पहुंच से काफी आगे निकल गई है। पठान की कमाई का ये रिकॉर्ड तोड़ना आसान नहीं होने वाला है. जो सलमान और आमिर की फिल्में नहीं कर पाईं, वो किंग खान की पठान ने करके इतिहास रचा है।
दरअसल, अभी तक फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म नहीं बनी है। इस कैटिगरी में साउथ की हिंदी डब मूवीज भी शामिल हो जाती हैं। इस रेस में पठान अभी थोड़ा पीछे है. सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में बाहुबली 2 टॉप में है। ये फिल्म इंडिया में 510.99 करोड़ के आंकड़े के साथ लिस्ट में सबसे ऊपर है.
वहीं, SRK की मूवी ने इन 22 दिनों में कमाई के कई सारे रिकॉर्ड तोड़े हैं। पहले दिन से पठान पर करोड़ों की बारिश हो रही है। पठान की धुआंधार कमाई का ये सिलसिला अभी थमने वाला नहीं दिख रहा। बॉक्स ऑफिस पर अभी तक पठान को खाली मैदान मिला था. इस शुक्रवार पठान को कार्तिक आर्यन की मूवी शहजादा से टक्कर मिलेगी। देखना होगा पठान, शहजादा की कमाई पर सेंध लगा पाएगी या नहीं।
Average Rating