Ranchi: रांची के सदर अस्पताल में सोमवार को 2 लड़कियों और नर्सो के बीच जमकर हाथापाई हुई. दोनों लड़कियां यूट्यूबर्स बताई जा रही हैं. नर्सों का आरोप है कि यूट्यूबर्स पत्रकार होने का धौंस जमा रही थीं. अस्पताल के आईसीयू के अंदर चप्पल पहनकर जा रही थीं. नर्सों ने रोका और चप्पल बाहर उतार कर अंदर जाने को कहा। इतने में ही यूट्यूबर नेहा खान और जयंति कच्छप नर्सों से भिड़ गईं.
दरअसल, दोनों ने मिलकर नर्स के साथ मारपीट की. घटना के बाद दूसरे दिन भी करीब 3 घंटे तक नर्सों ने काम नहीं किया और विरोध करती रहीं. नर्सों ने कहा, जब तक उनके खिलाफ दर्ज मामले का FIR नंबर नहीं दिया जाएगा, वे काम नहीं करेंगी. जिसके बाद सिविल सर्जन ने अपने कार्यालय बुलाकर उन्हें एफआईआर नंबर दिया. प्राथमिक दर्ज होने के बाद पुलिस ने दोनों युवती और नेहा खान के पिता को तीनों को मंगलवार को ही जेल भेज दिया.
Ranchi Viral News| रांची सदर अस्पताल में
यूट्यूबर और नर्स में जमकर हुई मारपीट,खूब चले
लेक्ट घुसे#JharkhandNews#Ranchi pic.twitter.com/XBg4JeLIaR— kuldeep Bhardwaj (@krisbhardwaj) February 14, 2023
नर्सों और युवतियों के बीच हाथापाई बढ़ी तो किसी तरह हॉस्पिटल में मौजूद बाकी स्वास्थ्य कर्मियों और मरीजों के तीमारदारी ने किसी तरह बीच-बचाव कर उनका झगड़ा खत्म करवाया. नर्स और लड़कियों के बीच इस मारपीट की वजह से इमरजेंसी सेवा 4 घंटे तक ठप रही.
आपको बता दें की सोमवार को सदर अस्पताल के लेबर वार्ड में नर्स टेरेसा हेंब्रम तैनात थीं. बार- बार चप्पल पहनकर जाने के बाद नर्स ने मना किया तो इस बात पर बहस शुरू हुई। मामला इतना बढ़ा कि मारपीट शुरू हो गयी. दोनों ने एक दूसरे के बाल खींचे, मुंह नोचा, घूंसा मारा और अपशब्द भी कहे.
वहीं, मारपीट सिर्फ एक बार नहीं हुई, 2 – 2 बार युवतियां नर्स से उलझी हैं. पहली बार हाथापाई के बाद मामला लोअर बाजार थाना पहुंच गया. इसके बाद आरोपी महिला कुछ और साथियों के साथ शाम में सदर हॉस्पिटल पहुंची और नर्सों को कॉम्प्रोमाइज करने को कहा, इसके बाद फिर विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गई। बीच बचाव के लिए सुपरवाइज़र और गार्ड भी आए. काफी मशक्कत के बाद मामले को शांत कराया गया.
Average Rating