अडानी समूह की वह से फ्रांस की कंपनी Total Energies को बड़ा नुकसान हुआ है. दरअसल, Total Energies की अहानी टोटल गैस लिमिटेड (ATGL) और अहानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) में हिस्सेदारी है. हालांकि, हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट के बाद मुश्किलों का सामना कर रहे अडानी समूह के शेयरों में बड़ी गिरावट आई है और करीब 100 बिलियन डॉलर से ज्यादा का नुकसान हो गया है.
इसका असर फ्रांस की Total Energies के मार्केट वेल्थ पर भी पड़ा है और कंपनी की संपत्ति में 1.55 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है. वहीं, कंपनी 30,000 करोड़ रुपये के निवेश लाभ से भी चूक गई है. कहने का मतलब है कि फ्रांस की टोटल एनर्जीज को दोहरा झटका लगा है.
आपको बता दें कि पिछले साल सितंबर में Total Energies के सीईओ पैट्रिक पॉयने ने कहा था कि AGEL के मूल्य में वृद्धि संभावित नकदी का एक स्रोत है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा था कि कंपनी की होल्डिंग में कटौती करने की कोई तत्काल योजना नहीं है. उन्होंने ये भी संकेत दिए थे कि सिर्फ अपने शुरुआती निवेश को वापस लेने के लिए कुछ कमी की जा सकती है.
दिसंबर तिमाही तक Total Energies को 30,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश लाभ हुआ था. दरअसल, कंपनी ने यह निवेश जनवरी 2021 में किया गया था. वहीं, बता दें कि Total Energies ने एक्मे ट्रेड एंड इंवेस्टमेंट लिमिटेड का पूर्ण स्वामित्व हासिल करके अडानी समूह की कंपनी ATGL में हिस्सेदारी खरीदी थी. वहीं, टोटल रिन्यूएबल्स ने भी यूनिवर्सल ट्रेड एंड इवेस्टमेंट्स लिमिटेड का पूर्ण स्वामित्व हासिल कर लिया था. इसकी AGEL में 16.4% हिस्सेदारी थी तब बाजार मूल्य के आधार पर कब्ज़ा की लागत लगभग 31,000 करोड़ रुपये आंकी गई थी.
हालांकि, हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद वैश्विक बाजारों पर Thaal Energies के शेयर की कीमतों पर बहुत कम प्रभाव पड़ा पिछले एक महीने में इसके शेयर की कीमत 148 बिलियन यूरो के मार्केट कैप के साथ 59.98 यूरो पर स्थिर है.
Average Rating