पलामू के दो पक्षों में झड़प, पत्थरबाजी में घायल हुए लोग, धारा 144 लागू, जाने क्या है मामला

jharkhandtimes

Updated on:

Jharkhand News
0 0
Read Time:3 Minute, 6 Second

Plamu News: पलामू जिला के पांकी में महाशिवरात्रि पर बनाए जा रहे तोरण द्वार और रास्ते पर झंडा लगाने को लेकर 2 समुदाय में झड़प हो गई। बहस एकाएक तनाव में तब्दील हो गई जिसके बाद दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी भी हुई। वहीं पेट्रोल बम का प्रयोग करने और आगजनी की मामला को अंजाम देने की प्रयास की गई है, हालांकि मौके पर पहुंची पलामू पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया। बीच बचाव के लिए पहुंचे कई पुलिस वाले भी घायल हो गए। इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। खुद एसपी मौके पर कैंप कर रहे हैं. वहीं पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है।

दरअसल, जिला के पांकी में 2 गुटों में विवाद से इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। बिगड़ते माहौल को देखते हुए पांकी में धारा 144 लागू कर दिया गया है. इसके अलावा पलामू के डीसी ए दोड्डे, एसपी चंदन कुमार सिन्हा, एसडीएम राजेश कुमार शाह समेत भारी संख्या में पुलिस के जवान मौके पर कैंप कर रहे हैं। पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। मौके पर अतिरिक्त बल को भेजा गया है. इसके साथ ही इंटरनेट सेवा को भी बंद करने की तैयारी की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, पांकी में महाशिवरात्रि को लेकर तोरण द्वार बनाया जा रहा था. इसी क्रम में एक पक्ष से आपत्ति दर्ज करवायी गई। जिसके बाद काम को रोक दिया गया था। दोनों पक्षों के बीच मंगलवार से विवाद था. दोनों पक्षों को बुधवार को थाना में बुलाया गया था, लेकिन बुधवार की सुबह 8 बजे के करीब पांकी चौक के पास दोनों पक्ष आपस मे भिड़ गए, जिसके बाद जमकर पत्थरबाजी हुई। इस पत्थरबाजी के दौरान दोनों पक्षों ने काफी तोड़फोड़ की और आगजनी की भी घटना को भी अजाम दिया।

वहीं, बढ़ते तनाव को देखते हुए सोशल मीडिया पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है. डीसी, एसपी समेत जिला के सभी आला अधिकारी मौके पर कैम्प कर रहे हैं. साथ ही लोगों से शांति बनाए रखने की भी अपील कर रहे है. वहीं अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर बनी हुई है। दूसरी तरफ पुलिस के अधिकारी दोनों पक्षों को समझाने-बुझाने में लगे हैं, ताकि विवाद को खत्म कराया जा सके।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment