पुणे: महाराष्ट्र के पुणे-नासिक हाईवे में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. यहां सोमवार देर रात एक SUV ने 17 महिलाओं को कुचल दिया. 5 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. 12 महिलाएं गंभीर रूप से जख्मी हैं. इनका इलाज किया जा रहा है। पुणे शहर से करीब 50 किलोमीटर दूर शिरोली गांव के पास की यह घटना है.
दरअसल, पुलिस अधिकारी ने कहा कि 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 महिलाओं की इलाज के दौरान मौत हुई. अज्ञात कार चालक फरार है, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
वहीं, शुरुआती जानकारी के अनुसार, सभी महिलाएं रसोइया का काम करती हैं. सोमवार की रात लगभग 11 बजे कार्यक्रम से अपना काम खत्म कर घर लौट रही थीं। पुणे की बस से खरपुड़ी फाटा पर उतरी थीं. इसी दौरान सड़क पार करते समय हादसा हुआ। पुणे की तरफ से आ रही तेज रफ्तार SUV ने महिलाओं को जोरदार टक्कर मार दी.
Average Rating