Bigg Boss 16 Winner: बिग बॉस 16 को (Bigg Boss 16) अपना विजेता मिल गया। रैपर और बस्ती के हस्ती एमसी स्टैन (MC Stan) ने शो को जीत लिया। एमसी स्टैन के फैंस ने उन्हें बिग बॉस 16 का विजेता बनाया। सलमान खान (Salman Khan) ने स्टैन को बधाई दी। इनाम में MC को 31 लाख रुपये मिले। इसके अलावा उन्हें एक जबरदस्त गाड़ी भी इनाम के रूप में मिली।
Congratulations @MCStanOfficial
For winning BB16 from nowhere to one Of the most loved contestant of BB16 And one of the most popular rapper in Indian Hip Hop industry and now being winner of BB16 #MCStan wins HH winsHISTORIC WINNER MC STANpic.twitter.com/fxdxQh8OT4
— 𝙈𝘾 𝙎𝙏𝘼𝙉 𝙊𝙁𝙁𝙄𝘾𝙄𝘼𝙇 𝙁𝘾⛓️ (@ItsTeamMCStan) February 12, 2023
दरअसल, रैपर और बस्ती के हस्ती एमसी स्टैन ने बिग बॉस 16 के विजेता का खिताब जीता। स्टैन को उनके फैंस ने विजेता बनकर बिग बॉस के इतिहास में उनका नाम जोड़ दिया। बिग बॉस के घर से फाइनलिस्ट प्रियंका चाहर चौधरी बाहर हुईं। प्रियंका के शो से बाहर होते ही बिग बॉस के घर की ‘मंडली’ खुशी से झूम उठी थी।
हालाकिं, शो के टॉप 5 फाइनलिस्ट में शालीन भनोट और अर्चना गौतम भी थे. लेकिन फिनाले में शालीन और अर्चना एलीमिनेट हो गए. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे प्रियंका की मौजूदगी के बावजूद ट्रॉफी के लिए एमसी स्टैन और शिव स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स थे।
आपको बता दें की सिंगर अब्दू रोजिक (Singer Abdu Rozik) ने बिग बॉस फिनाले में अपने द स्पेशल गानों को गाया. उन्होंने अपने गानों से भारत, बिग बॉस और भारतीय जनता को शुक्रिया कहा।
वहीं, कंटेस्टेंट एमसी स्टैन की बात होस्ट सलमान खान ने उनकी गर्लफ्रेंड से करवाई। गर्लफ्रेंड ने कहा कि वो स्टैन से गुस्सा हैं, क्योंकि वो प्रियंका चौधरी की तारीफ करते हैं। हालांकि बाद में वो मान गईं।
Average Rating