बिहार : आरा में 12वीं की छात्र ने रविवार देर रात घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. 20 साल की शिवानी कुमारी रील बनाने की शौकीन थी. वो एक साल से आरा में अपने चाचा और दादी के साथ रह रही थी. उसके माता-पिता दिल्ली में रहते हैं. उनका बर्तन का कारोबार है.
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से शिवानी एक लड़के से बात कर रही थी. उसके मोबाइल में हसबैंड जी के नाम से उसका नंबर सेव था. कुछ दिनों से वो परेशान बी चल रही थी. पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है.
मामला आरा के नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ मठिया मोहल्ले का है. आशंका है कि प्रेम-प्रसंग के कारण वह फंदे से झूल गई.
उसके मोबाइल में हसबैंड जी नाम से एक नंबर भी सेव मिला. उस नंबर से लगातार उसके वॉट्सऐप पर कॉल आया था. इसी नंबर से लास्ट कॉल भी आया था. ऐसा बताया जा रहा है कि दोनों के बीच रविवार शाम को झगड़ा हुआ होगा. इसके बाद गुस्से में आकर शिवानी ने जान दे दी.
वहीं सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल भेज दिया और छानबीन में जुटी गई.
शिवानी के चाचा विष्णु शंकर ने बताया है कि शिवानी इंटर की स्टूडेंट थी. शिवानी काफी खुशमिजाज लड़की थी और सब से मिल जुलकर रहा करती थी. वह रील्स बनाने की शौकीन थी. उसके माता पिता और भाई दिल्ली में रहकर बर्तन का बिजनेस करते हैं.
वह एक साल से यहां अपने दादी के पास उनकी देखभाल करने के लिए रह रही थी. रविवार देर शाम जब हम लोग काम पर थे और उसकी दादी नीचे थी. उसी बीच उसने छत पर कमरे में गई. वहां दरवाजा बंद कर फांसी लगा कर खुदखुशी कर ली.
चाचा विष्णु शंकर ने बताया है कि काफी देर बाद जब वह नीचे नहीं आई तो उसकी दादी ने उसे बुलाने के लिए कमरे में गई. उसकी लाश देख दादी दंग रह गई. उन्होंने इसकी सूचना हम लोगों को दी. इसके बाद कमरे में जाकर देखा तो वह फांसी के फंदे से लटक रही थी.
इसके बाद शव को नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दिया. चाचा विष्णु शंकर ने बताया है कि वह फोन पर किसी से बात करती थी. लेकिन हम लोगों के सामने नहीं. उसने खुद फांसी लगाकर खुदकुशी की है. हालांकि, उसने आत्महत्या क्यों कि इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.
हालांकि, पुलिस का कहना है कि लड़की के मोबाइल को जब्त कर लिया गया है. वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है. परिजनों का कहना है कि शिवानी अपने चार बहन व दो भाई में सबसे बड़ी थी. परिवार में मां गीता देवी, 3 बहन सलोनी, स्वीटी, लाली व 2 भाई बादल एवं वीर है.
Average Rating