R Madhavan: अभिनेता आर माधवन के बेटे वेदांत माधवन (Vedant Madhavan, son of Actor R Madhavan) ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 (Khelo India Youth Games 2023) में 7 मेडल्स जीतकर अपने पिता का नाम रोशन कर दिया है। बेटे की इस बड़ी उपलब्धि से आर माधव खुश हैं।
उन्होंने कई ट्वीट के ज़रिए अपनी खुशी का इज़हार किया है. वेदांत ने मध्य प्रदेश में हो रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 5 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल मेडल अपने नाम किया है।
दरअसल, माधवन ने बेटे और उनकी टीम की कई तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की है। ट्रोफी और मेडल के साथ बेटे की तस्वीर शेयर करते हुए माधवन ने एक ट्वीट में लिखा, ‘भगवान की कृपा से, 100 मीटर में गोल्ड, 200 और 1500 मीटर में गोल्ड और 400 और 800 मीटर में सिल्वर जीता है।’
VERY grateful & humbled by the performances of @fernandes_apeksha ( 6 golds,1 silver,PB $ records)& @VedaantMadhavan (5golds &2 silver).Thank you @ansadxb & Pradeep sir for the unwavering efforts & @ChouhanShivraj & @ianuragthakur for the brilliant #KheloIndiaInMP. So proud pic.twitter.com/ZIz4XAeuwN
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) February 12, 2023
हालाकिं, माधवन ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘अपेक्षा फर्नांडीज़ (6 गोल्ड और 1 सिल्वर) और वेतांद माधवन (5 गोल्ड और 2 सिल्वर) के परफॉर्मेंस से बहुत आभारी और विनम्र महसूस कर रहा हू.’ खेला इंडिया का आयोजन कराने के लिए माधवन ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Sports Minister Anurag Thakur) का शुक्रिया भी अदा किया है।
आपको बता दें की माधवन ने एक अन्य ट्वीट में महाराष्ट्र को रिप्रज़ेंट करने वाली टीम को भी बधाई दी। पाइंट्स टेबल में महाराष्ट्र की टीम सबसे ऊपर रही और 161 पदक अपने नाम किये, जिसमें 56 गोल्ड, 55 सिल्वर और 50 ब्रॉन्ज मेडल शामिल रहे। माधवन ने लिखा, ‘2 ट्रॉफी जीतने के लिए टीम महाराष्ट्र को मुबारकबाद..एक ट्रॉफी स्वीमिंग में लड़कों की टीम ने जीता और दूसरी ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी महाराष्ट्र के लिए जीता गया।
वहीं, माधवन के बेटे वेतांद नेशनल लेवल के स्वीमर हैं। उन्होंने इससे पहले भी कई बार अलग-अलग खेल प्रतियोगिताओं में जीत अपने नाम की है। माधवन हमेशा ही अपने बेटे के लिए एक सपोर्ट की तरह दिखाई देते हैं. बेटे की जीत पर हमेशा ही माधवन ट्वीट कर खुशी ज़ाहिर करते रहे हैं। साल 2021 में ओलंपिक की ट्रेनिंग के लिए माधवन अपनी पत्नी के साथ दुबई शिफ्ट हो गए थे, ताकि वेदांत की ट्रेनिंग अच्छे से हो सके।
Average Rating