धनबाद :आग ने एक बार फिर तबाही मचाई है। इस बार बैंक मोड़ स्थित सेंटर प्वाइंट मॉल के रेड टेप शोरूम में आग लग गई. आग लगने कारण शोरूम में रखे करीब एक करोड़ रुपये के जूता, जैकेट और कपड़े जल गए.
इससे पहले सर्किट हाउस, वीर कुंवर सिंह कॉलोनी और पुटकी थाना मोड़ के पास भी झाड़ियों में आग लगी थी. सेंटर प्वाइंट स्थित रेड टेप शोरूम में शनिवार देर रात आग लगी. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंची और 2-3 घंटे की कड़ी कठिन परिश्रम के बाद आग पर काबू पाया.
वहीं, आग लगने के बाद मॉल के दूसरे शोरूम संचालक तुरंत अपनी दुकान बंद कर वहां से भागने लगे। आगजनी के बाद भगदड़ का माहौल बन गया। लोग जान बचाकर भागने लगे। गनीमत रही कि आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई.
अग्निशमन विभाग के कर्मियों और स्थानीय लोगों के अनुसार मॉल का फायर हाइड्रेंट काम नहीं कर रहा था, आग लगने का कारन शॉर्ट सर्किट कहा जा रहा है। बता दें कि 6 फरवरी को भी इस मॉल में आग लगी थी. तीन अन्य जगहों पर भी आग लगी थी.
Average Rating