सत्तू फैक्ट्री में हुआ जबरदस्त धमाका, 5 लोग घायल,जानें क्या है पूरा मामला !

jharkhandtimes

Tremendous explosion in Sattu factory, 5 people injured, know what is the whole matter!
0 0
Read Time:3 Minute, 33 Second

मुजफ्फरपुर : एक सत्तू फैक्ट्री में गैस लीकेज के कारण तेज धमाका हो गया। उसमें मौजूद 4 से 5 लोग घायल हो गए, दुर्घटन के बाद क्षेत्र में अफरातफरी की स्थिति बन गई. मामला कुढ़नी थाना के तुर्की ओपी अंतर्गत दरियापुर कफेन पंचायत के मधौल की है. जहां रसोई गैस के लीकेज के कारण तेज धमाका हुआ। गैस रिसाव के साथ अचानक आग की तेज लपटें उठने लगीं, इसकी चपेट में वहां काम कर रहे 5 मजदूर झुलस गए। झुलसे मजूदरों को कुढ़नी के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दुर्घटना के बाद फैक्ट्री का शटर गिराकर संचालक भी निकल गया। घायलों में दो मधौल निवासी अशोक ठाकुर 60वर्षीय, सकरा के मेथरापुर निवासी 45 वर्षीय जयचंद्र राय व सकरा के सुस्ता मार्कन के संजीत कुमार शामिल है। वहीं, दो अन्य घायलों का इलाज चोरी छिपे कहीं कराए जाने की बात बताई जा रही है। इधर, तुर्की ओपी प्रभारी रवि प्रकाश के अनुसार, फैक्ट्री संचालक भाग गया है। FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

उन्होंने कहा कि घायलों का पता लगाया जा रहा है. कहा जाता है कि सत्तू फैक्ट्री में चने को उबालने के लिए गैस को चालू किया गया, इसी बीच पाइप के बीच में लगी रिंग से गैस का लीकेज होने लगा. जब तक वहां काम कर रहे मजदूर कुछ समझ पाते, आग की तेज लपटें निकलने लगीं. इससे मजदूर उसकी चपेट में आ गए। तेज आवाज के कारण बड़ी घटना की आशंका से सभी इधर-उधर भागने लगे.

स्थानीय लोग एवं मजदूराें ने बहुत मुश्किल के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया. फैक्ट्री के भीतर दो घरेलू व छोटे गैस सिलेंडर का किया जा रहा था। स्थानीय लोगों की मानें तो फैक्ट्री डेढ़-दो साल से रुक-रुककर चल रही थी. इससे पहले यही फैक्ट्री दूसरी जगह थी, मकान बनने के बाद यहां शिफ्ट की गई, इसका उद्घाटन अभी नहीं हुआ था, काम पूरा होने के बाद उद्घाटन किया जाता, लेकिन, कुछ मजदूरों को बुलाकर ट्रायल किया गया। इसी दौरान दुर्घारणा हो गई.

इधर, घायल जयचंद्र की मां चिंता देवी ने कहा कि उनके बेटे को कॉल आया था। वह वायरिंग का काम करता था। कॉल आया कि फैक्ट्री पर आओ, वह अपने स्टाफ संजीत के साथ गया था, आज पता चला की फैक्ट्री में धमाका हो गया। इसमें बेटा बुरी तरह झुलस गया। स्टाफ भी थोड़ा जल गया है, बेटे का चेहरा झुलसा है। उसकी हालत बहुत खराब है, हालांकि, इलाज का खर्च फैक्ट्री संचालक ने उठाया है. कुछ और भी लोग घायल है, जिनका इलाज किया जा रहा है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment