पहली बार झारखंड आये बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, कहा- विपक्षी दलों को करेंगे गोलबंद

jharkhandtimes

Jharkhand News
0 0
Read Time:3 Minute, 23 Second

रांची: बिहार के डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) शनिवार 11 फरवरी को झारखंड की राजधानी रांची पहुंचे। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Birsa Munda Airport) पर पहुंचते ही राजद के नेता और कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ तेजस्वी यादव का स्वागत किया. 2 दिवसीय झारखंड दौरे पर आये डिप्टी सीएम ने पत्रकारों से कहा कि चुनाव से पहले सभी विपक्षी दलों को गोलबंद करेंगे और एक साथ चुनाव लड़ेंगे।

दरअसल, रांची एयरपोर्ट में पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि झारखंड प्रवास के दौरान CM हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) से मुलाकात करेंगे. कहा कि चुनाव से पहले सभी विपक्षी दलों को गोलबंद करेंगे और एक साथ चुनाव लड़ेंगे। तेजस्वी ने कहा कि सभी पार्टियां चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़े, लेकिन जिस क्षेत्र में जो पार्टी मजबूत है वहां उस पार्टी को मौका मिलना चाहिए। इससे हम अपनी ताकत को बढ़ा सकते हैं, तभी मजबूती के साथ चुनाव लड़ने में सक्षम होंगे।

हालाकिं, सिंगापुर में इलाज करा रहे राजद सुप्रीमो लालू यादव की तबीयत के बारे में पूछने पर तेजस्वी ने कहा कि लालू जी की तबीयत अब पहले से काफी अच्छी है. शनिवार की रात दिल्ली पहुंच रहे हैं। जल्द ही पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे। उन्होंने BJP पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार में बीजेपी को एहसास भी नहीं हुआ कि उनके साथ क्या हुआ। मुख्यमंत्री नीतिश कुमार (CM Nitish Kumar) की भी यही चाहत हैं. कि सभी पार्टी मिलकर चुनाव लड़े.

आपको बता दें की झारखंड में चुनाव लड़ने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हर पार्टी की चाहत होती है कि अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ें। लेकिन, हम अभी इसपर अधिक विश्वास नहीं रखते हैं, पार्टी की जड़े जिस क्षेत्र में अधिक मजबूत हो वहीं जीत संभव है. हर सीट पर चुनाव लड़ने के लिए पहले पार्टी की ताकत को बढ़ाना होगा। इसलिए हमारी पहली प्रयास है कि पार्टी की ताकत को बढ़ाना।

वहीं, रांची आये बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव 12 फरवरी रविवार को रांची के हरमू स्थित कार्निवाल हॉल में आयोजित राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस दौरान तेजस्वी यादव पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment