Jharkhand Weather: सर्दी अब अपने आखिरी दाैर में है. ठंड अब सुबह और रात में ही रह गई है. आसमान साफ हाेने से दिन में कड़ी धूप निकल रही है, जाे ठंडी हवाओं काे बेअसर कर रही है. दिन में तापमान 31 डिग्री तक पहुंच रहा है. हालांकि, शुक्रवार काे यह 30 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया.
दरअसल, सुबह 8 बजे ही पारा 20 डिग्री काे पार कर गया. न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहा. माैसम विभाग के अनुसार, फरवरी महीने के अंतिम सप्ताह तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान का अंतर 6-7 डिग्री तक रह जाएगा और इस तरह गर्मी दस्तक दे देगी. मार्च के दूसरे सप्ताह यानी हाेली के आसपास से दाेपहर की धूप तीखी लगने लगेगी. मार्च के अंत तक लू भी चल सकती है.
वहीं, इसी महीने के अंत तक अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान 18 डिग्री तक चढ़ सकता है. वहीं, मार्च महीने के पहले सप्ताह में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री, तीसरे सप्ताह में 24 डिग्री व अंतिम सप्ताह में 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
Average Rating