आदिवासी सेंगल अभियान : देवघर के मथुरापुर स्टेशन में रेल चक्का जाम, कई ट्रेनें रद्द !

jharkhandtimes

Adivasi Sengal Abhiyan: Rail chakka jam at Mathurapur station of Deoghar, many trains canceled!
0 0
Read Time:2 Minute, 49 Second

झारखंड न्यूज़ : आदिवासी सेंगल अभियान के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार 11 फरवरी, 2023 को देवघर के मधुपुर और जसीडीह के बीच स्थित मथुरापुर स्टेशन पहुंच कर रेल चक्का जाम कर दिया।

सुबह लगभग सात बजे सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता अपने हाथों में झंडा, बैनर लेकर प्लेटफार्म के अंदर प्रवेश कर गये और डाउन बैद्यनाथधाम- आसनसोल मेमू ट्रेन को सुबह 07:07 से रोक दिया। इधर, मथुरापुर स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर चक्का जाम करने के वजह जसीडीह में नई दिल्ली- कोलकाता टाउन राजधानी एक्सप्रेस रूकी रही।

रेलवे ट्रैक पर जमे हैं कार्यकर्ता

मथुरापुर रेलवे स्टेशन में आदिवासी सेंगल अभियान के कार्यकर्ताओं के रेल चक्का जाम को लेकर रेलवे ट्रैक पर नारेबाजी करते हुए जमे हुए हैं. कार्यकर्ताओं ने मांगों के संबंध में कहा कि गिरिडीह जिले के पारसनाथ पहाड़ी पर स्थित मरांग बुरू को कब्जे से आज़ादी दिलाना है. साथ ही कहा कि सरना धर्म कोड को 2023 में लागू करने और कुर्मी जाति को एसटी का दर्जा दिलाने की मांग प्रमुख है.

रेलवे ट्रैक पर जमे के कारण कई ट्रेन रूकी

इधर, ट्रेन रोकने की सूचना मिलते ही मधुपुर RPF और रेल पुलिस के अधिकारी और जवान स्थल पर पहुंचे। जाम कर रहे कार्यकर्ताओं को समझा- बुझाकर ट्रेन खुलवाया. इस समय मथुरापुर में मेमो ट्रेन दो घंटे तक रुकी रही। वही, मथुरापुर में ट्रैक जाम रहने के कारण डाउन नई दिल्ली- कोलकाता टाउन राजधानी एक्सप्रेस की 30 मिनट तक जसीडीह में रुकी रही.

वहीं दूूसरी ओर, आदिवासी सेंगल अभियान के रेल रोको आंदोलन के कारण शनिवार को आठ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसमें हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस, खड़गपुर-टाटा की तीन ट्रेनें, टाटा-हावड़ा के बीच ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसमें पुणे दुरंतो और संपर्क क्रांति को डायवर्ट किया गया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment