झारखंड : जमशेदपुर के सबसे बड़े जंगलों के रेंज दलमा में एक इंसान की शक्ल वाली मकड़ी मिली है, इस मकड़ी का सिर इंसानी शक्ल जैसा है. बता दें कि इस मकड़ी की खोज जीव-जंतुओं पर शोध कर रहे विशेषज्ञ राजा घोष ने की है. जेड एस आई के ज्वाइंट डायरेक्टर डा. गोपाल शर्मा कहते हैं, इंसानी शक्ल वाली यह मकड़ी झारखंड में पहली बार पाई गई है.
वहीं, इस मकड़ी को केकड़ा मकड़ी भी कहा जाता है क्योंकि इसके पैर की पहली जोड़ी केकड़े की तरह फैली रहती है. यह चलती भी केकड़े की तरह है. जीव-जंतुओं पर शोध करने वाले वैज्ञानिक डा. मिथलेश द्विवेदी कहते हैं की यह मकड़ी थोमिसाइड (Thomicide) प्रजाति की है. यह मकड़ी अपना शिकार जाला बनाकर नहीं, बल्कि Ambush की तरह करती है यानि कि यह घात लगाए बैठी रहती है और अचानक अपने शिकार पर धावा बोल देती है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस मकड़ी को सबसे पहले चीन में देखा गया था, इसके बाद 2019 में असम के चाय बागान में इसे देखा गया. यह मकड़ी घास, जमीन, पेड़ों की छाल, फल व फलों के अलावा सूखे स्थान पर पाई जाती है.
इस अनोखे मकड़ी के खोजकर्ता राजा घोष कहते हैं कि जैसे ही मेरी नजर इस मकड़ी पर पड़ी तो मैं भौचक रह गया. मैंने जल्दी-जल्दी इसकी तस्वीरें ली. यह मकड़ी जीव-जंतुओं पर शोध करने वाले विशेषज्ञों के बीच कौतूहल का विषय बना हुआ है. विशेषज्ञों का कहना है कि इंसानी शक्ल वाली मकड़ी दुर्लभ है. दलमा के DFO डा. अभिषेक कुमार ने कहा, इस मकड़ी के संरक्षण के लिए इसकी सूचना मकड़ी संग्रहालय जबलपुर (मध्यप्रदेश) को भी दी जाएगी.
Average Rating