पटना : अपराधी बेखौफ हो चुके हैं और अब कोई भी वारदात को अंजाम देने के दौरान सरेआम गोलीबारी करने से भी नहीं कतराते। बीती रात बुधवार को चेन स्नैचरों ने जमकर आतंक मचाया.
घटना शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ऊर्जा स्टेडियम के पास की है जहां एक महिला से चेन स्नैचिंग के दौरान चार लोगों को गोली मार दी गयी. घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गये.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पटना के ऊर्जा स्टेडियम के सामने देर रात 12 बजे के बाद एक हॉस्टल संचालिका से चेन छीनने की कोशिश की गयी. कहा जा रहा है कि महिला समेत 4 लोग स्कूटी और बुलेट पर सवार होकर लौट रहे थे. तभी रास्ते में ऊर्जा स्टेडियम के पास ही तीन की संख्या में बदमाश घात लगाकर बैठे थे जिन्होंने महिला को रोका.
उसके बाद , बदमाशों ने महिला को घेर लिया और गले में पहने सोने की चेन मांगने लगे। कहा जा रहा है कि महिला इस समय बेहद डर गयी और अपना चेन उतारकर देने लगीं। लेकिन तभी महिला के साथ चल रहे अन्य लोग विरोध करने लगे और शोर मचाने लगे. जिसके बाद बदमाश वहां से निकलने लगे लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी.
बताया जा रहा है कि विरोध करने पर गुस्साए बदमाशों ने चार लोगों को गोली मारी है. गोली मारने के बाद बदमाश मौके पर से फरार हो गए. वहीं आनन-फानन में चारो को जख्मी हालत में IGIMS अस्पताल लाया गया जहां उनका ऑपरेशन किया गया। वहीं इस घटना के बाद स्थानीय लोग दहशत में हैं. जबकि पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गयी है.
चेन स्नेचरों का आतंक
बता दें कि पटना में चेन छीनने की घटना लगातार घट रही है. वहीं ऊर्जा स्टेडियम के पास इलाके में नशेड़ियों का भी जमावड़ा लगता है. सुनसान रास्ते में ही उन्होंने घटना को अंजाम दिया.
Average Rating