लिखित नहीं, अब शिक्षकों को छुट्टी के लिए ऑनलाइन करना होगा आवेदन, जारी हुआ निर्देश

jharkhandtimes

Jharkhand
0 0
Read Time:2 Minute, 4 Second

Jharkhand News: झारखंड में शिक्षकों को अब छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन ही देना होगा। इस संबंध में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने पत्र जारी किया है, शिक्षा सचिव के रवि कुमार द्वारा DEO और DSE को पत्र लिखा गया है। जिलों को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि शिक्षकों की ऑनलाइन छुट्टी के लिए ई विद्यावाहिनी पोर्टल पर एप्लीकेशन उपलब्ध कराया गया है।

आपको बता दें की इसमें शिक्षा विभाग के पदाधिकारी, प्रधानाध्यापक से लेकर शिक्षक तक को छुट्टी के लिए आवेदन देने की सुविधा दी गयी है। छुट्टी किसके माध्यम से स्वीकृत होगी, इसकी भी जानकारी उपलब्ध है। पत्र में स्पष्ट कहा गया है कि किसी अन्य माध्यम से छुट्टी के के लिए आवेदन देने पर इसे स्वीकृत नहीं किया जायेगा। शिक्षकों के द्वारा प्रति माह ली गयी छुट्टी का विवरण भी इस पर उपलब्ध होगा। सभी पदाधिकारियों को इसकी जानकारी प्रधानाध्यापक और शिक्षक को देने के लिए कहा गया है।

वहीं, इस माह 20 फरवरी को जिला शिक्षा कार्यालय में शिक्षकों की शिकायतों का निपटारा करने के लिए कैंप लगाया जायेगा। इस संबंध में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने पत्र जारी किया है। विभाग के पूर्व के निर्देश के अनुरूप हर माह के तीसरे शनिवार को कैंप लगाना है, इस माह तीसरे शनिवार को महाशिवरात्रि के अवकाश के कारण 20 फरवरी को कैंप लगाया जायेगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment