Crime In Jharkhand: दुमका जिला से दिल दहला देने वाली मामला सामने आई है. यहां प्रेमिका की शादी दूसरी जगह तय होने पर पहले प्रेमी और फिर प्रेमिका ने कीटनाशक दवा खा ली. इससे प्रेमिका की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रेमी को इलाज के लिए रेफर किया गया है. यह मामला शिकारीपाड़ा के एक गांव में सोमवार की देर शाम हुई.
दरअसल, एक ही गांव की लड़की और लड़के के बीच 2 साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. प्रेम- प्रसंग की भनक परिजनों को लगने के बाद लड़की की शादी पश्चिम बंगाल के जयदेव नगर में तय कर दी गई और होने वाला पति उससे मिलने-जुलने भी लगा था.
हालाकिं, प्रेमिका की शादी दूसरी जगह पर तय होने की जानकारी जब प्रेमी को मिली तो वह प्रेमिका से मिलने का कोशिश करने लगा। इस बीच, सोमवार को गांव में एक जगह पर दोनों की मुलाकात हो गई. प्रेमी ने प्रेमिका पर दबाव डाला कि वह इस शादी से इंकार कर दे. लेकिन प्रेमिका ने कहा कि वह परिवार वालों को दुखी कर उसके साथ शादी कभी नहीं करेगी. यह कहकर वह घर चली गई। इसके बाद लड़के ने कीटनाशक दवाई (Insecticide Medicine) खा ली. वह रोड में ही बेहोश पड़ा था. ग्रामीणों ने उसके परिजनों को सूचित किया. परिजनों ने लड़के को इलाज के लिए दुमका के फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Phulo-Jhano Medical College Hospital, Dumka) में ‘भर्ती कराया. इधर, देर शाम को जब लड़की को प्रेमी के जहर खाने की खबर मिली तो उसने भी कीटनाशक दवा खा ली.
वहीं, लड़की की हालत नाजुक होने के बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए दुमका के फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. लड़के को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है. नगर थाना की पुलिस ने लड़की के परिजनों का फर्द बयान लेकर शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया. लोगों के मुताबिक लड़की की शादी मार्च में होने वाली थी.
Average Rating