झारखंड सरकार : आठवीं से दसवीं तक के छात्रों को एक साथ मिलेगी साइकिल, विभाग ने शुरू की प्रक्रिया !

jharkhandtimes

Jharkhand Government: Students from eighth to tenth will get cycles together, the department has started the process!
0 0
Read Time:2 Minute, 48 Second

झारखंड : सरकार के शिक्षा विभाग की ओर आठवीं से दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को साइकिल दी जाएगी. दरअसल। दो साल से साइकिल वितरण (Distribution) का कार्य रूका हुआ था। लेकिन विभाग ने अनुसूचित जाति व जनजाति, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री चंपाई सोरेन ने टेंडर की शर्तों में बदलाव करते हुए नई स्तर पर प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति दे दी है.

झारखंड शिक्षा विभाग पीएल खाते में जमा राशि से क्लास 8वी और 10 वी के विद्यार्थियों को साइकिल देने का कार्य करेगा. बता दें कि राज्य में पहले सरकार कक्षा आठ में नामांकित विद्यार्थियों को ही साइकिल देती आ रही है। लेकिन पिछले दो सालों से इस कक्षा के विद्यार्थियों को साइकिल नहीं दी जा रही थी, विभाग ने अनुसूचित जाति व जनजाति, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री चंपाई सोरेन ने टेंडर की शर्तों में संसोधन कर नए स्तर पर प्रक्रिया शुरू कर दी है. जल्द ही दोनों कक्षा के विद्यार्थियों को साइकिल दी जाएगी.

पहले जिन बच्चों परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त होते थे, उनको ही सिर्फ साइकिल दी जाती थी, विभाग ने इस प्रक्रिया के एक बार फिर पुनः शुरू कर दिया है। सरकार ने इस साल कक्षा आठ में नामांकित विद्यार्थियों के अलावा पिछले दो सालों के लाभुकों को भी साइकिल वितरित करने का निर्णय लिया है।

विभाग के अनुसार बता दें कि पिछले साल टेंडर प्रक्रिया में त्रुटि होने के कारण एकमात्र कंपनी कोहिनूर ही टेंडर प्रक्रिया में शामिल हो सकी थी, लेकिन अब इसमें संशोधन कर दिया गया है. सरकार की इस टेंडर प्रक्रिया में अधिक से अधिक कंपनियां रुचि ले सकेंगी. साथ ही टेंडर प्रक्रिया में त्रुटि के कारण ही स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के माध्यम से सामान्य श्रेणी के विद्यार्थियों को साइकिल नहीं मिली थी.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment