दर्दनाक सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत, भड़के लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

jharkhandtimes

Jharkhand
0 0
Read Time:3 Minute, 12 Second

Ranchi: राजधानी रांची के सदर थाना क्षेत्र स्थित बूटी मोड़ के पास मंगलवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस सड़क हादसे में 2 सगे भाइयों की मौत हो गई है। दोनों भाई बाइक से तेज गति से बूटी मोड़ के पास स्थित पीतांबरा पैलेस के पास से गुजर रहे थे. इसी दौरान उनकी बाइक को 407 ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया। जिसके बाद वे सड़क पर जा गिरे, लेकिन ट्रक रुकने की बजाय उन्हें कुचलकर आगे निकल गया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सदर थाना क्षेत्र के बसंत बिहार के रहने वाले सुधीर (19 वर्ष) और रणधीर (18 वर्ष) एक ही बाइक पर सवार होकर अपने घर से निकले थे। रामगढ़ की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही 407 ट्रक ने उनकी बाइक को पीछे से धक्का मार दिया। इससे दोनों भाई सड़क पर गिर गए. चालक ने दोनों भाइयों के सिर पर ट्रक चढ़ा दिया और फिर वहां से ट्रक लेकर फरार हो गया। हादसे के बाद आसपास में मौजूद लोग दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे, लेकिन रणधीर की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी। जबकि सुधीर घायल अवस्था में सड़क पर ही पड़ा था, इसी बीच सदर और खेलगांव थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों को मेडिका अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।

दरअसल, इस घटना के बाद स्थानीय लोग सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करने लगे। हादसे की सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम हटाने के लिए स्थानीय लोगों को समझाया, लेकिन वे चालक की गिरफ्तार समेत अन्य मांगों पर अड़े थे। पुलिस की टीम और प्रदर्शनकारियों के बीच मांगे पूरी करने को लेकर वार्ता चल ही रही थी।
हालाकिं, इसी बीच कुछ प्रदर्शनकारी बस और ऑटो में तोड़फोड़ करने लगे। एक बस का शीशा भी प्रदर्शनकारियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. इसे देखकर पुलिस की टीम ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ना शुरू किया, इसके लिए पुलिस को लाठिया भी बरसानी पड़ी।

वहीं, सड़क जाम करने की वजह से बूटी मोड़ से चौधरी पेट्रोल पंप और बीआईटी तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी, करीब एक से डेढ़ किलोमीटर की जाम में अधिकतर लंबी दूरी की बसें जाम में फंसी थी। एक घंटे तक उन्हें जाम में फंसा रहना पड़ा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment