Crime In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के भानूप्रतापपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां युवक और उसके पत्नी के बीच विवाद हुआ। विवाद होता देख 2 साल की मासूम अपनी मां को पिता की मार से बचाने आई, तो बच्ची और मां पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना में मासूम की मौत हो गई है। वहीं, बच्ची की मां अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, भानूप्रतापपुर थाना क्षेत्र के कच्चे चौकी अंतर्गत ग्राम साल्हे में किसी बात को लेकर नंदकिशोर बढ़ई का पत्नी से विवाद हुआ। इसके बाद पति ने घर में रखे बसुले से पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया। मां पर हमला होते देख मासूम बचाने लगी। इसके बाद जल्लाद बाप ने 2 साल की मासूम पर वार किया। इतना करने पर भी मन नहीं भरा, तो मासूम को घर के अंदर से घसीटते हुए मुख्य मार्ग पर लाकर पटक दिया।
वहीं, आरोपी नंदकिशोर बढ़ई के छोटे भाई और मां ने किसी तरह पुलिस को घटना की सूचना दी। आनन फानन में मां-बेटी को भानुप्रतापपुर अस्पताल लाया गया. वहां से तत्काल रेफर करने पर धमतरी के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया।
हालाकिं, उपचार के दौरान 2 वर्ष की मासूम ने दम तोड़ दिया। वहीं, गंभीर रूप से जख्मी संगीता अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रही है। घटना के बाद घटना स्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी तेज वर्मा ने बताया कि अभी तक विवाद की वजह सामने नहीं आ पाई है। आरोपी नंदकिशोर बढ़ई (30) को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
Average Rating