तमिलनाडु: सलेम से एक आश्चर्यचकित कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां प्रेमिका की मां के डर से एक 18 वर्षीय लड़के ने दो मंजिला छत से छलांग लगा दी. जिससे उसकी मौत हो गई, पुलिस ने मामला का FIR कर, जांच शुरु कर दी है.
बता दें युवक कोल्लापट्टी के सेंट्रल लॉ कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र था, पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि युवक चिन्ना कोल्लापट्टी स्थित अपार्टमेंट में अपनी प्रेमिका से मिलने आया था. तभी अचानक उसने लड़की की मां की आवाज सुनी और पकड़े जाने के भय से छत से छलांग लगा दी, जिससे बाद उसकी मौत हो गई.
छात्र धर्मपुरी शहर के कामराज नगर का रहने वाला था, उसकी पहचान एस संजय चिन्ना के रुप में हुई है, वो कोल्लापट्टी के सेंट्रल लॉ कॉलेज में प्रथम वर्ष (First Year) का छात्र था.वह अपने दोस्तों के साथ क्षेत्र के एक कमरे में किराए पर रहता था, संजय स्कूल के दिनों से अपनी क्लासमेट से प्यार करता था, वहीं लड़की उसी इलाके में अपनी मां और बहन के साथ रह रही है।
गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए सीढियों का किया था इस्तेमाल
कन्ननकुरिची स्टेशन से जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि शनिवार की रात लगभग 1 बजे संजय लड़की को देखने उसके अपार्टमेंट की बिल्डिंग में गया, जिसमें परिवार के 6-8 सदस्य रहते है. संजय ने लड़की से मिलने के लिए सीढियों का इस्तेमाल किया था, दोनों आपस में बात कर रही थी तभी लड़की की मां की आवाज आई और उसने छत से छलांग लगा दी।
जानकारी के अनुसार संजय और लड़की इससे पहले भी कुछ मौकों पर इसी तरह से मिल चुके थे. सूचना पर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सलेम सरकारी अस्पताल भेज दिया.पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की पूछताछ जारी है।
Average Rating