Video: तुर्की समेत 4 देशों में 7.8 तीव्रतास से भूकंप, सेकेंडों में ढह गई बहुमंजिला इमारत, 1300 मौतें, मौत की संख्या और बढ़ सकती है…

jharkhandtimes

Updated on:

Turkeys
0 0
Read Time:5 Minute, 21 Second

Turkeys: मिडिल ईस्ट के चार देश तुर्किये (पुराना नाम तुर्की), सीरिया, लेबनान और इजराइल सोमवार सुबह भूकंप से हिल गए। सबसे ज्यादा तबाही एपिसेंटर तुर्किये (Epicenter Turkiye) और उसके नजदीक सीरिया के इलाकों में देखी जा रही है। 7.8 तीव्रता वाले भूकंप के झटकों ने कई इलाकों में सबकुछ तहस-नहस कर दिया। बड़ी-बड़ी मजबूत इमारतें कुदरत के इस कहर को नहीं झेल पाईं और कुछ सेकेंड के भीतर ही भरभराकर जमींदोज हो गईं। भूकंप की चपेट में आकर लगभग 200 लोगों की मौत हो चुकी है। सैकड़ों की संख्या में लोग जख्मी भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।

अभी काफी लोग इमारतों के मलबों में भी फंसे हुए हैं, जिन्हें बचाव राहत दलों के सदस्य बाहर निकालने की प्रयास में लगे हुए हैं। कई लोगों को रेस्क्यू भी किया जा चुका है। तुर्की से सटे सीरिया में भी भूकंप के काफी तेज झटके महसूस किए गए हैं।

आपको बता दें की तुर्की में भूकंप के झटकों के बाद जमींदोज हुई इमारतों के भयावह वीडियो भी सोशल मीडिया वायरल हैं, जिन्हें देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। वायरल वीडियो में तुर्की के एक शहर दियारबकीर का भी एक खौफनाक वीडियो शामिल है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे भूकंप के झटके झेलने के बाद एक ऊंची इमारत सेकेंडों में ढह गई।

वहीं सोशल मीडिया पर दक्षिण तुर्की का भी एक डरावना वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक ऐसी साइट का है, जहां भूकंप के बाद कई अपार्ट्मेंट बिल्डिंगें गिर गईं।

दरअसल, सोमवार सुबह करीब 4:15 बजे तुर्की में भूकंप आया। भूकंप का केंद्र गजियांटेप इलाके में था, जो सीरिया बॉर्डर से सिर्फ 90 किलोमीटर दूर है। सीरिया में भी भूकंप का काफी असर रहा। सीरिया के कई शहरों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।

भूकंप के बाद तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन (President Recep Tayyip Erdogan) ने ट्वीट कर कहा कि, ”भूकंप से प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। भूकंप के दौरान कम से कम 6 बार तेज झटके लगे। लोगों से अपील है कि वह किसी भी क्षतिग्रस्त इमारतों में प्रवेश न करें।

हालाकिं, तुर्की में भूकंप के बाद काफी संख्या में लोग बेघर हो गए हैं. भूकंप प्रभावित इलाकों में लोगों की भीड़ मौजूद है। सड़कों पर चलने की भी जगह नहीं मिल रही है। बचाव राहत दल को रेस्क्यू करने में भी काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय प्रशासन की ओर से लगातार लोगों को बेवजह सड़कों पर न आने की सलाह दी गई है। लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की जा रही है. जिन लोगों के घर भूकंप में तबाह हो गए हैं, उनके लिए अस्थाई तौर पर मस्जिदों के दरवाजे खोल दिए गए हैं.

मिडिल ईस्ट में पड़ने वाले इस्लामिक देश तुर्की में भूकंप की तबाही पहली बार नहीं है. इससे पहले भी तुर्की में काफी संख्या में लोगों की भूकंप की वजह से जान जा चुकी है. 24 नवंबर साल 1976 में आए भूकंप में 5 हजार लोग मारे गए थे। वहीं 17 अगस्त 1999 में भी तुर्की में बड़ा भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता 7.6 मापी गई थी. इस भूकंप में 17 हजार से ज्यादा लोग मारे गए थे।

वहीं, 8.5 करोड़ की आबादी वाला तुर्की 4 टेक्टोनिक प्लेटों पर बसा हुआ है. ऐसे में अगर एक प्लेट में जरा सी हलचल होती है तो यह पूरे क्षेत्र को हिला देता है. तुर्की का अधिकतर हिस्सा एनाटोलियन प्लेट स्थित है. इसका एक अर्थ छोटा एशिया भी है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment