झारखण्ड: देवघर में एक महिला घर पर चल रहे विवाद को लेकर अपने दो बेटों के साथ ट्रेन के नीचे आकर जान दे दी. वह गिरीडीह स्थित ससुराल से बच्चों का बाल कटाने के कारण घर से निकली थी, उसके बाद लौट कर वापस घर नहीं गई, आज जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत जसीडीह-झाझा मुख्य रेलखंड पर गंगटी गांव के सामने महिला और उसके दोनों बेटों का लाश बरामद हुआ, पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मरने वालों में गिरिडीह के देवरी थाना अंतर्गत माधोपुर गांव रहने वाला मोहन यादव की 35 वर्षीय पत्नी प्रमिला देवी, उसका 12 वर्षीय बेटा नितेश कुमार और 8 वर्षीय बेटा अजीत शामिल है, महिला गिरिडीह स्थित घर से निकलने के बाद वापस नहीं लौटी तो ससुराल वालों ने जमुई स्थित मायके में लोगों को इसकी खबर दी, मायके वाले खोजबीन में जुटे थे, लेकिन कुछ पता नहीं चल रहा था, महिला गिरिडीह से जसीडीह कैसे आई. इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है, महिला का पति नौकरी के सिलसिले में बाहर रहता है।
मृतका के भाई चंदन कुमार ने कहा कि साल 2005 में प्रमिला की शादी गिरीडीह के मोहन यादव के साथ हुई था. शादी के बाद सब कुछ बहुत अच्छा चल रहा था, उसके बाद मोहन रोजगार के लिए बाहर चला गया, जिसके बाद ससुराल के अन्य सदस्य के साथ प्रमिला को परेशान करने लगे. कई बार सामाजिक स्तर पर समझाइस भी हुई थी। लेकिन प्रताड़ना का सिलसिला थमा नहीं था, वहीं, पुलिस ने कहा की शव को अपने कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Average Rating