Jharkhand News: केंद्र सरकार जल्द ही 38,000 शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है. इसके साथ ही 640 एकला नट स्कूल भी स्थापित किए जाएंगे. केंद्रीय बजट में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने इन बातों का घोषणा किया था, लेकिन शनिवार को झारखंड के देवघर में आयोजित विजय संकल्प रैली में यह बात गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने फिर दोहराई. उन्होंने कहा कि इस बार के केंद्रीय बजट में 7 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. जनजातीय समुदाय के विकास के लिए सरकार 740 एकलव्य मॉडल स्कूल (Eklavya Model School) स्थापित करेगी और 38000 शिक्षकों की भर्ती होगी.
दरअसल, 1 फरवरी 2023 को भारत सरकार का बजट पेश करते हुए वित्तमंत्री सीतारमन ने शिक्षा क्षेत्र के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी समेत कई योजनाओं का ऐलान किया था. उनमें सबसे प्रमुख 740 एकलव्य मॉडल स्कूल बनाना और 38800 शिक्षकों की भर्ती का ऐलान था. उन्होंने यह भी घोषणा किया था कि मेडिकल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 157- नई नर्सिंग कॉलेजों की भी स्थापना की जाएगी. इसके अलावा मेडिकल इक्विपमेंट्स ट्रेनिंग के लिए नए कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे.
वहीं, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (EMRS) में शिक्षकों और सहायक धर्मपारियों के 38800 पदों पर नियुक्तियां होती है। EMRS के लिए शिक्षकों की भर्ती एकलव्य टीचिंग स्टाफ सेलेक्शन एग्जाम (ETSSE) के जरिए किया जाएगा. इस परीक्षा का आयोज नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा कराया जा सकता है. एकलव्य मॉडल जावासीय विद्यालयों में 38800 शिक्षकों व सहायक कर्मचारियों की भर्ती केंद्र सरकार अगले 3 वर्षों में पूरी करेगी. 740, एकलव्य विद्यालयों में करीब साढ़े 3 लाख जनजातीय छात्र लाभान्वित होंगे.
Average Rating