बकरी ने दिया बिना सिर वाले बच्चे को जन्म, घोड़े जैसे पैर और गर्दन पर कान देखने के लिए उमड़ी भीड़ !

jharkhandtimes

Goat gave headless kids...
0 0
Read Time:2 Minute, 16 Second

बिहार : इंसान हो या जानवर दोनों में बीमारियां होना आम बात है. कभी कभी शरीर में उत्पन्न कुछ अव्यवस्था या समस्या से बदलाव होते हैं जिससे शरीर की बनावट पर असर पड़ता है. इन विकारों को लेकर कई बार लोगों में अंधविश्वास भी जन्म ले लेता है. ऐसे में इस तरह की खबर की सूचना तेजी से इलाके में आग की तरह फैल जाती है और फिर लोगों का भीड़ उमड़ना शुरू हो जाता है. ऐसा ही मामला सामने इंडो नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकिनगर से सामने आया है. यहां बकरी ने बिना सिर वाले बच्चे को जन्म दिया. मेमने के शरीर की बनावट घोड़े की तरह है.

बिना सिर वाले बकरी के बच्चे का जन्म..

इस बकरी के बच्चे के गर्दन पर ही दोनों कान भी थे. इतना ही नहीं अन्य जन्म लिए बकरी के मेमनों के से उसका आकार भी बड़ा था. वाल्मीकीनगर के बिसाहा गांव में इस अजीबोगरीब बच्चे को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

घोड़े की तरह मेमने के पैर..

वहीं, बकरी ने जिस मेमने को जन्म दिया था उसका सिर नहीं था. उसके गर्दन पर दो कान थे और पैर घोड़े के जैसे दिख रहे थे. इसके पूरे शरीर पर बाल नहीं थे. जन्मा बकरी का बच्चा नर था और वजन भी ज्यादा था. हालांकि बच्चा महज 5 से 7 मिनट तक ही जीवित रहा लेकिन ग्रामीणों के लिए कौतूहल का विषय बना रहा.

जन्म के 7 मिनट बाद मौत

बिसाहा गांव के चित्र बहादुर थापा के यहां जन्मे इस बकरी के बच्चे को दफना दिया गया. संतोष थापा ने बताया है कि शनिवार की सुबह-सुबह उनकी बकरी ने बच्चे को जन्म दिया था. लेकिन उसका सिर नहीं था. मेमना ज्यादा देर तक जिंदा नहीं रह सका.

.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment